Home > ये संकेत बताते हैं आपका गैस स्टोव हो गया है पुराना, अनहोनी हो इससे पहले बदल लें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

ये संकेत बताते हैं आपका गैस स्टोव हो गया है पुराना, अनहोनी हो इससे पहले बदल लें

  • गैस स्टोव में कमी आने के पश्चात वह आपको संकेत देता है.
  • हमेशा गैस स्टोव के संकेतों को गंभीरता से लें.
  • गैस स्टोव के संकेतों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता हैं.

Written by:Vishal
Published: December 03, 2021 04:31:57 New Delhi, Delhi, India

Kitchen Hacks: रसोई घर में गैस स्टोव एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इसके बिना खाना बनाना संभव नहीं हो पाता है. परंतु अगर आपका गैस स्टोव खराब हो रहा है और आप फिर भी बार-बार उसे ही ठीक करा कर इस्तेमाल में ले रहे है तो ऐसा ना करें क्योंकि एक समय ऐसा आता है जब गैस स्टोव को ठीक कराने की बजाय उसे बदलना ही जरूरी होता है. अपने इस लेख में हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे जिनके मिलने के साथ ही आपको अपने गैस स्टोव को बदलने का विचार कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: किचन का कचरा बढ़ाएगा घर की शोभा, इन आसान तरीकों से उगाएं ये 5 पौधे

1. जब बर्नर हो जाए खराब

गैस स्टोव में बर्नर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आपके गैस स्टोव का बर्नर ठीक से जलता नहीं है या खराब हो जाता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि आपके गैस स्टोव को रिपेयर की या फिर बदलने की आवश्यकता है. जब भी आप गैस स्टोव को चलाते है तो आपने देखा होगा कि उसमें से ब्लू, रेड और येलो कलर की फ्लेम निकलती हैं लेकिन यदि आपके गैस स्टोव से केवल नीली गैस ही निकल रही है या नहीं निकल रही है तो ये इस ओर संकेत देता है कि आपके बर्नर को सफाई की आवश्यकता है. परंतु अगर सफाई के बाद भी फ्लेम का रंग नीला ही निकल रहा है तो ऐसे में आपको अपने गैस स्टोव को बदल लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: साबुन-सर्फ डालते ही क्यों लाल हो जाती है पीली हल्दी? जानें रोचक जानकारी

2. जब आने लगे गैस की स्मेल

अगर गैस स्टोव को ऑन करने या फिर ऑफ करने के बाद गैस की स्मेल आ रही है तो आपको अपने गैस स्टोव को तुरंत बंद कर देना चाहिए और किचन की सभी खिड़कियों को खोल लेना चाहिए. इसके बाद आप अपने गैस स्टोव में लगे पाइप और सिलेंडर पर लगे रेग्युलेटर को अच्छे से चेक करें. अगर गैस पाइप और रेग्युलेटर ठीक से लगा हुआ है तो आपको बर्नर को चेक करना चाहिए. इसके अलावा आपको गैस की नाॅब भी चेक कर लेनी चाहिए. कभी-कभी ऐसा होता है कि गैस की नाॅब ढ़ीली पड़ जाती है जिसके कारण गैस बर्नर से लीक होती रहती है. ऐसे में आपको गैस स्टोव को रिपेयर करवाना चाहिए. अगर रिपेयर के बाद भी स्टोव से गैस लीक हो रही है तो समझ जाइए कि अब इसे बदलवाने का समय आ गया है.

यह भी पढ़ें: कॉकरोच से हो गए हैं परेशान? बेकिंग सोडा के इस तरह के इस्तेमाल से पाएं छुटकारा

3. अगर टूट जाए गैस का सरफेस

अगर आपके पास गिलास सरफेस वाला गैस स्टोव मौजूद है और वह टूट जाता है तो इसमें आपके पास रिपेयर का ऑप्शन मौजूद नहीं होता. परंतु अगर आपका गैस स्टोव बिल्कुल नया है और वारंटी पीरियड में है तो आप उसे चेंज करवा सकते है. वहीं, अगर आपका गैस स्टोव काफी पुराना हो चुका है तो आपको उसे चेंज ही कर लेना चाहिए क्योंकि टूटा हुआ सरफेस आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: किस वजह से आती है किचन की अलमारी से बदबू? जानें इसे दूर करने के उपाय

4. जब कंट्रोल पैनल न करें काम

आज के दौर में अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक गैस स्टोव को इस्तेमाल में ले रहे है. यह काफी महंगे आते हैं परंतु इन्हें इस्तेमाल में लेने से लोगों का काम बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता हैं. हालांकि, यह जल्दी खराब नहीं होते हैं लेकिन यदि इनमें कोई खराबी आती हैं तो सबसे पहले इनका कंट्रोल पैनल खराब होता है. अगर आपके इलेक्ट्रिक गैस स्टोव का कंट्रोल पैनल खराब हो गया है और रिपेयर करवाने के बाद भी ठीक से काम नहीं कर रहा है तो ऐसे में आपके पास एक ही विकल्प बचता है कि आप उसके कंट्रोल पैनल को चेंज करवा दें. इसके लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. तो ऐसे में उचित यही होता है कि आप नया गैस स्टोव खरीद लें.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक के डिब्बों से हटाना चाहते हैं तेल-हल्दी के जिद्दी दाग? तो अभी जानें ये सिंपल ट्रिक्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved