Home > महारानी एलिजाबेथ II के घर बकिंघम पैलेस के ये फैक्ट्स आपकी नींद उड़ा देंगे
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

महारानी एलिजाबेथ II के घर बकिंघम पैलेस के ये फैक्ट्स आपकी नींद उड़ा देंगे

  • महारानी एलिजाबेथ II का निधन 8 सितंबर 2022 को हो गया 
  • महारानी एलिजाबेथ II शाही महल बकिंघम पैलेस में रहती थीं
  •  बकिंघम पैलेस की कीमत करीब 341 अरब रुपये बताई गई है 

Written by:Gautam Kumar
Published: September 10, 2022 07:01:44 New Delhi, Delhi, India

ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का 96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया. महारानी एलिजाबेथ II 1952 में सिंहासन पर बैठीं और लगभग 7 दशकों तक शाही सिंहासन को संभाला. महारानी एलिजाबेथ II लंदन के रॉयल पैलेस में रहती थीं. उनके इस शाही महल को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के नाम से जाना जाता है. महारानी के पास विंडसर कैसल (Windsor Castle), सैंड्रिंघम हाउस और बाल्मोरल (Sandringham House and Balmoral) सहित कई अन्य घर भी थे, लेकिन उनमें से सबसे प्रसिद्ध बकिंघम पैलेस है. आइए जानते हैं बकिंघम पैलेस से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

यह भी पढ़ें: महारानी एलिजाबेथ ने संभालकर रखा था गांधी जी का खास तोहफा, PM Modi ने सुनाया किस्सा

बकिंघम पैलेस लंदन (London) में स्थित है और इसकी भव्यता को देखने लोग पूरी दुनिया से आते हैं. यह महल अंदर से काफी आलीशान है. बकिंघम पैलेस के पास विक्टोरिया ट्यूब स्टेशन, ग्रीन पार्क और हाइड पार्क कॉर्नर हैं. इस महल के चारों ओर आप बस से घूम सकते हैं. वहीं अगर कोई कोच (ट्रेन) से जाना चाहता है तो यह महल विक्टोरिया कोच स्टेशन से मात्र 10 मिनट की पैदल दूरी पर है.

यह भी पढ़ें: महारानी एलिजाबेथ की नेटवर्थ जान लें, साल में दो बार मनाती थी अपना जन्मदिन

ब्रिटेन की वेबसाइट रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट (Rct.uk) के अनुसार, बकिंघम पैलेस 1837 से ब्रिटिश शासकों (राजा या रानी) का आधिकारिक घर रहा है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का यह शाही महल हर गर्मियों में पर्यटकों के लिए खुला रहता है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस शाही घराने की कीमत करीब 341 अरब रुपये (3.7 अरब पाउंड) बताई गयी है.

Rct.uk के अनुसार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शाही महल बकिंघम पैलेस में 775 कमरे हैं, जिसमे 19 स्टेट रूम, 52 रॉयल और गेस्ट बेडरूम, 188 स्टाफ बेडरूम, 92 ऑफिस और 78 बाथरूम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को क्या थी बीमारी

बकिंघम पैलेस की लंबाई 108 मीटर और गहराई 120 मीटर है. इस महल में कई शाही कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसमें विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से लेकर अन्य देशों के वीआईपी शामिल होते हैं.

इंडस्ट्रीज, गवर्नमेंट, डोनेशन, खेल, राष्ट्रमंडल और जीवन के अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए साल भर इस महल में स्वागत समारोह आयोजित किए जाते हैं. बकिंघम पैलेस अक्सर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजनों का केंद्र होता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved