ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार को निधन हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्कॉटलैंड के Balmoral Castle में थी, वहीं पर उनका निधन हुआ. इस पर शाही परिवार की तरफ से भी बयान सामने आया है. अब आपके मन में ये सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि ब्रिटेन की महारानी को आखिर कौन सी बीमारी थी. चलिए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन थीं Queen Elizabeth II?

आजतक की रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम थी. उन्हें चलने और खड़े होने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. यही कारण था कि महारानी ने डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार को मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक भी रद्द कर दी थी. बता दें कि एलिजाबेथ द्वितीय 1952 से ब्रिटेन और एक दर्जन से ज्यादा अन्य देशों की रानी रही हैं.

यह भी पढ़ेंः महारानी एलिजाबेथ की नेटवर्थ जान लें, साल में दो बार मनाती थी अपना जन्मदिन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बुधवार को नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ देखी गई थी. बुधवार को उनको सीनियर मंत्रियों के साथ वर्चुअली मीटिंग भी करनी थी, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने मीटिंग को टाल दिया. इसके बाद गुरुवार को जब महारानी का चेकअप हुआ तो डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई.

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम के बारे में जाने सब कुछ

इस बीमारी में व्यक्ति को कुर्सी पर बैठने और उठने में दिक्कत होती है. व्यक्ति चल फिर भी नहीं पाता. जॉइंट प्रॉब्लम होती है. इसके साथ दर्द भी होता है. HealthAging.org के मुताबिक मांसपेशियों की कमजोरी जोड़ों की समस्याएं, दर्द, बीमारी और तंत्रिका संबंधी परेशानी होती है. कभी-कभी कई हल्की समस्याएं एक समय में होती है और गंभीर रूप से गतिशीलता प्रभावित करती हैं. बता दें कि ये बीमारी सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि बेहद आम है. सीडीसी का अनुमान है कि संयुक्त राज्य में 8 मिलियन से अधिक लोगों को चलने या सीढ़ियों का उपयोग करने में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है.