ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Britain Queen Elizabeth II) का निधन हो गया है. 96 साल की एलिजाबेथ काफी समय से बीमार थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं. उनका जन्म साल 21 अप्रैल 1926 में हुआ था. लेकिन आपको बता दें, वह अपना जन्मदिन साल में दो बार मनाती थीं. एलिजाबेथ बेसुमार दौलत की मालकिन थीं.

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वैसे तो एलिजाबेथ के पास कितनी संपत्ति थी इसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक रूप से जारी नहीं होती है. लेकिन साल 2015 में संडे टाइम्स में अमीरों की सूची जारी की गई थी. जिसमें उनकी अनुमानित संपत्ति 34 अरब रुपये से ज्यादा की बताई गई थी. निश्चित तौर पर उनकी संपत्ति में और इजाफा हुआ होगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की निजी आय के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉरफोक में सैंड्रिंघम हाउस, एबेरडीनशर में बाल्मोरल किला और अन्य छोटे घर उनकी निजी संपत्ति में आते हैं.

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन की नई PM बनीं Liz Truss, हारे भारतीय मूल के ऋषि सुनक

महारानी एलिजाबेथ की अन्य निजी संपत्ति में शाही स्टैंप कलेक्शन, कलाकृतियां, जेवरात, कारें और घोड़े हैं. शाही गहने और कलाकृतियां हैं. इसमें 10 लाख से ज्यादा वस्तुएं शामिल हैं, जिसकी कीमत करीब 10 खरब रुपये है, लेकिन यह महारानी की निजी संपत्ति नहीं है, क्योंकि यह उनके उत्तराधिकारी और ब्रिटेन के एक ट्रस्ट के पास है. ब्रिटेन की महारानी की आय के तीन मुख्य स्रोत हैं, जिसमें सोवेरिन ग्रांट (शाही अनुदान), प्रिवी पर्स और उनकी खुद की संपत्ति और उससे होने वाली आय शामिल हैं. प्रिवी पर्स महारानी की निजी आय होती है, जिसका इस्तेमाल शाही परिवार के लोगों के खर्च के लिए किया जाता है.

ब्रिटिश शाही परिवार के नाम पर लंदन के साथ-साथ स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी बहुत संपत्ति है. वैसे तो यह संपत्ति महारानी की निजी संपत्ति की श्रेणी में ही आती है, लेकिन ये शाही परिवार की अगली पीढ़ी को हस्तांतरित होती है, इसे बेचा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

क्यों मनाती थीं दो बार जन्मदिन

यूं तो ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का वास्तविक जन्मदिन 21 अप्रैल को मनाया जाता है, लेकिन ब्रिटेन में ताजपोशी के बाद राजगद्दी संभालने राजा या रानी के लिए दूसरे जन्मदिन का खास महत्व होता है. यह दूसरा जन्मदिन ही उनका आधिकारिक जन्मदिन होता है. दूसरे जन्मदिन के लिए एक खास दिन तय किया गया है जब कई बड़े सेलिब्रेशन के साथ सालाना परेड आयोजित की जाती है.

ब्रिटेन में राजगद्दी संभालने वाले राजा या रानी जून (June) के महीने में जन्मदिन मनाते हैं क्योंकि वहां के हिसाब से इसे अच्छा मौसम माना जाता है. आधिकारिक जन्मदिन की शुरुआत 1748 से किंग जॉर्ज द्वितीय की घोषणा के बाद हुई थी. उन्होंने कहा था, राजघराने के कोई भी राजकुमार या राजगद्दी को संभालने वाले इंसान के जन्मदिन पर बड़ा उत्सव होगा और परेड का आयोजन किया जाएगा. इसलिए जब एडबर्ड ने राजगद्दी संभाली तो कई बड़े आयोजन किए गए. वार्षिक परेड का आयोजन किया गया. इसके पीछे भी एक वजह रही.

दरअसल एडवर्ड का जन्मदिन नवंबर के महीने में मनाया जाता था, तब ठंड अधिक पड़ती है, इसलिए उनके आधिकारिक जन्मदिन के लिए 17 जून का दिन तय किया गया. इस दौरान ब्रिटेन में मौसम हल्का गर्म रहता है. इस तरह राजगद्दी संभालने वाले राजा 17 जून को अपना आधिकारिक जन्मदिन मनाते हैं. इसी वजह है कि 21 अप्रैल को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जब अपना मूल जन्मदिन मनाती हैं जो वो केवल राजपरिवार तक ही सीमित रहता है. 17 जून को मनाए जाने वाले वाले जन्मदिन को बड़े स्तर पर सेलिब्रेट किया जाता है. सालाना परेड का आयोजन किया जाता है. इसमें पूरे देश की जनता शामिल होती है.