Home > ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी डिश, एक की कीमत तो करोड़ों में है
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी डिश, एक की कीमत तो करोड़ों में है

अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और अलग-अलग तरह का खाना आपको पसंद है, तो इन सबसे महंगे फूड्स के बारे में जरूर जानें. यह कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

Written by:Stuti
Published: March 02, 2022 04:27:27 New Delhi, Delhi, India

अक्सर कई लोगों को देखा जाता है कि वह खाने के इतने शौकीन होते हैं कि सस्ता महंगा बिल्कुल नहीं देखते हैं. अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और अलग-अलग तरह का खाना आपको पसंद है, तो इन सबसे महंगे फूड्स के बारे में जरूर जानें. यह कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा, लेकिन इनकी कीमत करोड़ों में है.

कावियर

यह मछली के अंडों की डिश है. इसे देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, ये डिश दुनिया की सबसे महंगी डिश में आती है. फेद कैवियार लगभग $34,500 (25 लाख रुपये) प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जाता है.

यह भी पढ़ें: वजन बढ़ने से हैं परेशान तो इन 5 मसालों को डाइट में कर सकते हैं शामिल

मात्सुके मशरूम

यह मशरूम डिश कहीं आसानी से नहीं मिलती है, जिसका स्वाद मीठा होने के साथ-साथ मसालेदार भी होता है. इस मशरूम को उगाना मुश्किल काम है और यही वजह है कि इसकी कीमत ज्यादा है. यह दुनिया का सबसे महंगा मशरूम है जिसकी कीमत $600 (₹43,985) प्रति किलो है.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले पुरुष जरूर खाएं ये 5 चीजें, शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल

कोपी ल्यूवक

यह एक कॉफी है और दुनिया की सबसे महंगी डिश में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि लोग दुनियाभर से इंडोनेशिया आते हैं, वो भी सिर्फ इस चाय को पीने के लिए. कोपी लुवाक के बैग 700 डॉलर प्रति किलोग्राम तक बिकते हैं.

काला तरबूज

दुनियां की सबसे महंगी डिश में से एक है काला तरबूज. यह पूरे साल में केवल दर्जन ही उगाए जाते हैं. लेकिन इनकी कीमत जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. यह तरबूज किलो के हिसाब से मिलते हैं. 4 लाख रुपये में सिर्फ 17 पाउंड (7.71 किलो) वजन का ही तरबूज मिलता है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आलू से स्टार्च हटाने के लिए, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

इटेलियन व्हाइट अल्बा ट्रफल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 160,406 डॉलर यानी 99,60,723 रुपये में मिलता है. माना जाता है कि इस ट्रफल को हांगकांग के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए खरीदा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका वजन लगभग 1.51 है.

यह भी पढ़ें: अगर आपको रात में दूध पीकर सोने की आदत है तो संभल जाएं! पड़ सकता है भारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved