Home > Noida के बेहद करीब हैं ये 5 हिल स्टेशन, सिर्फ दो दिन में घूम आइए
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Noida के बेहद करीब हैं ये 5 हिल स्टेशन, सिर्फ दो दिन में घूम आइए

वेकेशन्स मनाने के लिए नोएडा के पास सबसे अच्छी जगह है. सबसे खास बात यह है कि आप यहां दो से तीन दिनों के लिए भी बजट में रहकर घूमने जा सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको केवल 5 से 6 घंटे ही लगते हैं.

Written by:Stuti
Published: March 22, 2022 02:17:31 New Delhi, Delhi, India

भारत में नोएडा एक ऐसी जगह है, जो न सिर्फ देश के लोगों का ध्यान आकर्षित करती है बल्कि विदेश से भी लोग यहां घूमने आते हैं. वेकेशन्स मनाने के लिए नोएडा के पास सबसे अच्छी जगह है. सबसे खास बात यह है कि आप यहां दो से तीन दिनों के लिए भी बजट में रहकर घूमने जा सकते हैं. आज हम आपको नोएडा के पास उन हिल स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप शायद ही कभी घूमे होंगे. यहां पहुंचने के लिए आपको केवल 5 से 6 घंटे ही लगते हैं.

लैंसडाउन

समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन बेस्ट प्लेस में से एक है. अगर आपको एडवेंचर पसंद है और नई चीजें देखना अच्छा लगता है, तो लैंसडाउन आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप कैंप में रहकर, क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. यह नोएडा से केवल 243 किमी दूर है.

यह भी पढ़ें: अब दूसरे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं ट्रेन, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा

नैनीताल

कुमाऊं क्षेत्र की तलहटी में स्थित, नैनीताल गर्मियों में किसी स्वर्ग से कम नहीं है. नैनीताल की झील में आप बोटिंग कर सकते हैं, बाहरी इलाकों में ट्रैकिंग कर सकते हैं. सबसे खास बात है कि यहां का स्ट्रीट फूड बेस्ट होता है, जो फूड लवर्स को पसंद आता है. नोएडा से नैनीताल की दूरी: 294 किमी है.

यह भी पढ़ें: एक तरफ झुका हुआ है भारत का यह मंदिर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कसौली

कसौली घूमने जाने के लिए लोग लंबे समय से प्लान बनाते हैं. लेकिन नोएडा से यह काफी पास है. यहां आप बर्फ से ढकी पर्वत की चोटियों को देख सकते हैं और एंजॉए कर सकते हैं. यहां की प्राचीन कसौली ब्रेवरी – स्कॉच व्हिस्की जगह बेस्ट प्लेस में से एक है. नोएडा से कसौली की दूरी केवल 333 किमी है.

यह भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे अनोखा किला, जहां से जुड़ी है ‘राजा भोज और गंगू तेली’ की कहानी

नारकंडा

अगर आप एक शात जगह में वेकेशंस मनाना चाहते हैं, तो नारकंडा बेस्ट है. नारकंडा अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स और खूबसूरत घने जंगलों के लिए जाना जाता है. जो लोग ट्रेक पर जाना चाहते हैं, उनके लिए 7 किमी लंबा हाटू पीक ट्रेकिंग ट्रेल है, जहां से इस जगह का नजारा देखने लायक है. सबसे खास बात यह है कि नारंडा में चेरी ब्लॉसम सीजन देखने लायक होता है. नोएडा से नारकंडा की दूरी 449 किमी है.

मैक्लॉडगंज

यहां का त्रिउंड ट्रैक, किसी एडवेंचर से कम नहीं है। लोग मैक्लॉडगंज का प्लान लंबे समय तक बनाते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाते है. अब मौसम को देखते हुए मैक्लॉडगंज जाने का सही समय है. नोएडा से मैक्लॉडगंज की दूरी 510 किमी है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की रहस्यमयी जगहें, कहीं पक्षी करते हैं आत्महत्या तो कहीं छिपा है करोड़ों का सोना

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved