Home > Sore Throat Home Remedies: गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Sore Throat Home Remedies: गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

सर्दी के मौसम में लोग ठंडी चीजों का सेवन करते हैं जिनकी वजह से उनको गले में खराश समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो चलिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में, जिनको करने से इन परेशानी से निजात पा सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 28, 2022 09:49:10 New Delhi, Delhi, India

बदलते मौसम में लोगों को कई तरह की बीमारियों और इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है. इसमें जुकाम, खांसी (Cough) और सर्दी की परेशानी अधिक होती है. वैसे अभी ठंड का मौसम अभी पूरी तरह आया नहीं है. ऐसे में लोग कोल्ड ड्रिंक्स, ठंडे पानी, लस्सी का सेवन कर रहे हैं. लेकिन इसकी वजह से उन्हें गले की खराश का सामना करना पड़ता है. ये एक इस तरह की समस्या है, जिसके शिकार होने के बाद सही से बात करना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा लोगों को खाना खाने में भी परेशानी होती है. तो चलिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में, जिनको करने से आप गले और नाक की बीमारियों (Diseases) से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के व्रत में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं बिगड़ेगी तबीयत

1.मेथी

मेथी एक अधिक सुगंधित मसाला है. यही कारण है कि कई रेसेपीज को तैयार करने के लिए मेथी का प्रयोग किया जाता है. आप एक चम्मच मेथी के दानों को एक कप पानी में उबाल लें. फिर इसके बाद इसको गुनगुने पानी को छन्नी से छानकर पी जाएं. इससे आपके गले की खराश दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा के लिए वरदान है रसोई में मिलने वाली ये एक चीज, जानें अद्भुत फायदे

2.नमक और हल्दी के पानी के गरारे

हल्दी और नमक का प्रयोग लोग अक्सर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं. लेकिन इन दोनों की मदद से गले की खराश से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आप एक ग्लास पानी को हल्का गर्म कर लें. अब इसमें एक चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नमक को मिलाकर 5 बार गरारे करें. ऐसा करने से आपकी परेशानी धीरे-धीरे कम होने लगेगी.

यह भी पढ़ें: मलेरिया होने पर घबराएं नहीं बल्कि डाइट में करें ये चीजें शामिल, जल्दी होगी रिकवरी

3.मुलेठी और शहद

मुलेठी को गले की खराश को दूर करने के लिए बढ़िया माना जाता है. यदि आपको भी गले की खराश की परेशानी है तो एक चम्मच मुलेठी पाउडर लें और इसके साथ शहद को मिला लें. अब गुनगुने पानी के साथ इसके गरारे करें,ऐसा करने से आपको परेशानी जल्द ही डोर होगी.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved