Home > Skin Care Tips: गर्दन के कालेपन से निजात दिलाएगा टमाटर, जानें इस्तेमाल का तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Skin Care Tips: गर्दन के कालेपन से निजात दिलाएगा टमाटर, जानें इस्तेमाल का तरीका

  • टमाटर आपके गर्दन के कालेपन को दूर कर सकता है
  • टमाटर का इस्तेमाल आपको कुछ चीजों के साथ करना होगा
  • टमाटर आपके स्किन को साफ और निखारता है

Written by:Namrata
Published: January 20, 2022 10:40:37 New Delhi, Delhi, India

आप अपने चेहरे (Face) की खूबसूरती के लिए काफी कुछ इस्तेमाल करते हैं. आपने अपने स्कीन (Skin Care) को साफ करने के लिए काफी ध्यान रखते हैं. लेकिन आपके शरीर पर कुछ ऐसी जगहें होती है जहां आपका ध्यान नहीं जाता, जबकि आप आइने में भी उसे नहीं देख पाते हैं. ऐसे में वह हिस्सा धीरे-धीरे काला पड़ जाता है. आपके शरीर में गर्दन (Neck) एक ऐसी जगह है जहां आप देख नहीं पाते हैं और धीरे-धीरे वह काला पड़ जाता है. खास बात ये है कि गर्दन आपको नहीं दिखती है लेकिन सामने वाले को आपकी गर्दन दिखती है. ऐसे में आपको कभी शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. लेकिन घबराएं मत इसके लिए आसान उपाय हैं जो आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है. आप इसके लिए टमाटर (Tomato) का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से टमाटर का इस्तेमाल स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:कोरोना से रिकवरी में मददगार होंगी ये 5 चीजें, डाइट में आज ही शामिल करें

1.टमाटर और नींबू का रस लगाएं

टमाटर और नींबू के रस को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिला लें और इससे गर्दन पर हल्के हाथ से मसाज करें. इसे 5 से10 मिनट तक सूखने दें और फिर साफ पानी से धो लें.

2. टमाटर और हल्दी

टमाटर के रस में हल्‍दी पाउडर म‍िलाएं और इस म‍िश्रण को गर्दन पर लगाएं, इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें. 5 से 8 म‍िनट तक इंतजार करें फ‍िर साफ पानी से धो लें, इसको धोने के बाद आपको स्किन पहले से साफ दिखेगी.

यह भी पढ़ें: Skin Care: महीने भर करें टमाटर का इस्तेमाल और पाएं चमकदार और बेदाग त्वचा

3. टमाटर और कच्चा दूध

टमाटर में कच्‍चा दूध मिलाकर एक मिश्रण बना लें, फिर इसे गर्दन पर लगा लें, आप इस म‍िश्रण को आधे घंटे तक लगाकर रूई से पोंछ सकते हैं. इसके बाद आपकी स्किन चमकने लगेगी.

4. टमाटर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा में टमाटर का रस और थोड़ा सा पानी मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें और इसे गर्दन पर लगा ले. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से गर्दन का कालापन साफ होने लगेगा.

यह भी पढ़ेंः वैसे तो बैंगन होता है बड़ा फायदेमंद, लेकिन इन लोगों के लिए बन सकता है मुसीबत

5. टमाटर पल्प

कालेपन की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप टमाटर पल्‍प का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, टमाटर का ताजा पल्‍प आप 5 से 10 म‍िनट के ल‍िए गर्दन पर लगाकर रखें फ‍िर साफ पानी से गर्दन को धो लें. इससे कालेपन से कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट मखाना खाने के 6 फायदे, जो आपको रखेंगे हेल्थी

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved