Home > अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे वोटिंग! जानें इस नए फीचर के बारे में
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे वोटिंग! जानें इस नए फीचर के बारे में

WhatsApp एक नए फीचर Poll पर काम कर रहा है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा. यह फीचर WhatsApp ग्रुप के लिए ही उपलब्ध होगा, जहां ग्रुप मेंबर वोटिंग कर सकते हैं.

Written by:Stuti
Published: March 08, 2022 02:24:10 New Delhi, Delhi, India

आजकल दुनियाभर में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, इसे न सिर्फ चैटिंग के लिए बल्कि फोटो वीडियो शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर्स यूजर्स के लिए लाता रहता है, जिससे यूजर्स भरपूर फायदा उठा सकें. वन टाइम फोटो भेजने का फीचर भी हाल ही में शामिल किया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फीचर ऐसा भी आने वाला है, जिससे Polls ले सकते हैं लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Tricks: इस तरह पढ़ें दूसरों के भेजे मैसेज, नहीं चलेगा किसी को पता

इसी तरह का एक फीचर इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध है, जिसे Poll कहते हैं. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक नए फीचर Poll पर काम कर रहा है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा. यह फीचर WhatsApp ग्रुप के लिए ही उपलब्ध होगा, जहां ग्रुप मेंबर वोटिंग कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि Poll फीचर केवल ग्रुप मेंबर के लिए होगा और बाहर का कोई व्यक्ति ग्रुप में पोल से वोटिंग नहीं कर सकेगा.

यह भी पढ़ें: अगर WhatsApp पर किए ये 10 काम, तो अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन

इस फीचर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर को ऐप सबसे पहले iOS प्लेटफॉर्म पर जारी कर सकता है. बाद में इसे Android और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए इसे लॉन्च किया जाएगा. यह फीचर WhatsApp Groups में काफी इस्तेमाल हो सकता है. खासकर जब लोगों को किसी बारे में कोई राय बनानी हो या फिर किसी विषय पर वोटिंग करानी हो. इसकी मदद से कोई भी किसी मुद्दे पर पूरे ग्रुप की राय जान सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने साढ़े 18 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, जानिए क्या है वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर यह फीचर बहुत पहले से है, लेकिन WhatsApp भी अब इसपर काम कर रहा है. इस फीचर को जल्द ही लॉन्च कराया जाएगा. फिलहाल इसकी सही तारीख का नहीं पता है. इसके अलावा, व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम की तरह मैसेज पर इमोजी से रिप्लाई करने का फीचर भी जल्द लॉन्च हो सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के 5 सख्त नियम कभी ना तोड़ें वरना अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved