Home > अब सिर्फ 4,500 रुपये में घूम आएं मनाली, मिलेगा बंजी जंपिंग के साथ बेस्ट फूड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब सिर्फ 4,500 रुपये में घूम आएं मनाली, मिलेगा बंजी जंपिंग के साथ बेस्ट फूड

अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं, तो मनाली एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. इस स्टेशन में आप 2 दिन में आराम से घूम सकते हैं, वो भी मात्र 4500 रुपये के खर्च में. तो चलिए जानते हैं कैसे.

Written by:Stuti
Published: May 02, 2022 04:23:57 New Delhi, Delhi, India

कुछ साल पहले तपती गर्मी मई जून के महीने में देखने को मिलती थी, लेकिन अब ये असर हम और आप अप्रैल के महीने से ही देखने लगे हैं. हर किसी के घर में अभी से एसी-कूलर चलना शुरू हो चुके हैं, तो कोई ठंडी जगहों पर जाने की प्लानिंग करने लगा है. अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं, तो मनाली एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. इस स्टेशन में आप 2 दिन में आराम से घूम सकते हैं, वो भी मात्र 4500 रुपये के खर्च में. तो चलिए जानते हैं कैसे.

बस या ट्रेन से ट्रेवल

मनाली जाने के लिए आप गाड़ी की बजाए बस या ट्रेन से जाने का विकल्प चुन सकते हैं. इस तरह आपके हमेशा पैसे बचेंगे. ये हिल स्टेशन हर शहर से काफी अच्छे से जुड़ा हुआ है, यहां जाने के लिए आप किसी भी बस स्टैंड से बस ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद की चारमीनार के नीचे है ऐसी अनोखी सुरंग, रहस्य जानकर हो जाएंगे दंग

मनाली के होस्टल हैं बेस्ट

अगर आपको किसी जगह पर ठहरने के लिए हॉस्टल का विकल्प मिल रहा है, तो क्यों ही लग्जरी होटल की तरफ भागना. इन दिनों कई हिल स्टेशनों में हॉस्टल्स के भी विकल्प शुरू हो चुके हैं, जो बजट में काफी फिट बैठते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया Statue of Unity देखने का सुनहरा मौका, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

लोकल स्टॉल में खाना खाएं

जगहों को देखने के साथ-साथ वहां के एक से एक लोकप्रिय खानों को भी खाने की दिलचस्पी होती है. अब ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप खाना टेस्ट करने के लिए किसी महंगे रेस्टोरेंट में ही जाएं. लोकल स्टॉल और ढ़ाबे के खाने का भी अलग ही स्वाद होता है.

यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू, कोविड गाइडलाइन जान लीजिए

मनाली में एडवेंचर एक्टिविटी करें

मनाली रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी कई एडवेंचर गतिविधियों के लिए जाना जाता है. अगर आपको रोमांच से बेहर प्यार है, तो यहां आप इन एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं. बस हां, ख्याल रखें, मन बनाने से पहले ऑर्गनाइजर से पैकेज डील के बारे में पूछताछ कर लें.

इसके अलावा, आप शेयरिंग करके बस या ट्रेवलर भी बुक कर सकते हैं, जिससे आसानी से मनाली पहुंच सकें.

यह भी पढ़ें: तपती गर्मी में भी लें ठंड का मजा, भारत की इन जगहों पर मिलेगी स्नोफॉल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved