जब भी परिवार और दोस्तों के साथ घूमने की बात आती है, तो हम सर्दियों का इंतजार करते हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां आप सालभर में कभी भी जा सकते हैं. मतलब कि इन जगहों पर आप जब भी जाएंगे, आपको यहां हमेशा ही ठंड के मौसम का अहसास होगा. इन हिल स्टेशन पर आप हमेशा ही बर्फबारी और ठंडे मौसम का मजा ले सकते हैं. ऐसी तपती गर्मी में आप इन हिल स्टेशन पर जाकर ठंड का मजा ले सकते हैं.

रोहतांग पास

पीर पंजाल रेंज में एक रोहतांग पास है, जो कुल्लू को हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति घाटी से जोड़ता है. यह हिल स्टेशन 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां हमेशा आपको बर्फ मिलेगी और यह जगह बर्फ से ढकी रहती है. यहां लोग स्केटिंग और स्कीइंग भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लुक्स में कैटरीना ही नहीं उनकी बहनों और मां का भी कोई जवाब नहीं, फोटो वायरल

द्रास

जम्मू कश्मीर की सबसे सुंदर और आखिरी ठंडा हिल स्टेशन है, द्रास. यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं, इस जगह पर गर्मियों में भी बर्फ पड़ती है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 10, 760 फीट है. यह सबसे ठंडी जगह है , जहां साल के बीच में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहता है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली के बेस्ट Rooftop रेस्टोरेंट, जहां से दिखता है शहर का खूबसूरत नजारा

कारगिल

कारगिल के बारे में कौन नहीं जानता. यह वह जगह है जहां भारतीय सेना अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है. सिंधु नदी के तट पर स्थित और 8,780 फीट की ऊंचाई पर बसा कारगिल हिमालय के बर्फ से भरे शिखर से ढका हुआ है. यहां का तापमान कम होता है और आपके घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, सस्ते में बुक होगी हवाई टिकट

स्पीति

अगर आप गर्मियों में एक बर्फबारी वाली जगह ढ़ूंढ रहे हैं, तो स्पीति बेस्ट प्लेस है. सर्दियों के मौसम में घाटी एकदम सफेद दिखाई देती है. साल के इस समय यहां का तापमान – 30 डिग्री तक गिर जाता है. यह भारत की ठंडी जगहों में से एक है.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा! 11 हजार फीट की ऊंचाई, बगल में नदी, चारों ओर पहाड़