Home > अगर आप भी बना रहे हैं कसोल घूमने का प्लान, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर आप भी बना रहे हैं कसोल घूमने का प्लान, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं

रोजाना गर्मी बढ़ रही है. हर कोई गर्मी से परेशान हो गया है. ऐसे में अधिकतर लोग ठंडी जगहों पर जाने की प्लानिंग कर रहे है. अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं. तो हिमाचल प्रदेश आपका इंतजार कर रहा है.

Written by:Stuti
Published: June 06, 2022 11:40:38 New Delhi, Delhi, India

रोजाना गर्मी बढ़ रही है. हर कोई गर्मी से परेशान हो गया है. ऐसे में अधिकतर लोग ठंडी जगहों पर जाने की प्लानिंग कर रहे है. अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं. तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आपका इंतजार कर रहा है. हिमाचल पर्यटकों के लिए एक खास राज्य रहा है, जो अपनी निर्मल झीलें, ऊंचे पहाड़ और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है. इन्हीं में से एक जगह है कसोल. कसोल हिमाचल प्रदेश की कुछ खूबसूरत जगहों में से एक है. तो अगर आप कसोल घूमने का प्लान बना रहे हैं और उसके आसपास घूमने लायक जगहें जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

मणिकरण साहिब

अगर आप एक धार्मिक जगह पर जाना चाहते हैं और ऐसी जगह आपको शांति देती हैं, तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा अच्छी जगह है. कसोल स्थित मणिकरण साहिब गुरुद्वारा आपको बेहद पसंद आएगा, इसके कुंड में हर मौसम में गर्म पानी होता है. मान्यता है कि यह कुंड इतना पवित्र है कि आपको सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

पार्वती नदी

पार्वती नदी कसोल की खास जगहों में से एक है. पार्वती नदी का साफ और क्रिस्टल क्लियर पानी आपको भी मंत्रमुग्ध कर सकता है. ऐसे में कसोल जाएं तो यहां जाना न भूलें. यह एक बेहद खूबसूरत जगह है, जो लोगों के बीच काफी मशहूर है.

यह भी पढ़ें: शिमला-मनाली भूल जाइए, हिमाचल की इन छिपी हुई जगहों पर लीजिए बर्फबारी का मजा

खीर गंगा पीक

खीर गंगा पीक कसोल की एक खूबसूरत जगह है, जहां आपको जरूर जाना चाहिए. खीर गंगा पीक कसोल के कुछ आसान ट्रेक में से एक है. खीरगंगा ट्रेक के पीक पर पहुंचने के बाद आप यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं. खीरगंगा को भगवान शिव के धरती के नाम से जाना जाता है.

तोश गांव

समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तोश, तोश नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है. पार्वती घाटी के एक किनारे पर स्थित तोश कसोल में एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जो बेहद खूबसूरत है. तोश गांव को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और यहां समय बिताना काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में आपकी टिकट पर कोई और कर सकेगा सफर, जानें Indian Railways का नियम

पुल्गा विलेज

अगर आप एक बैकपैकर हैं और कुछ ऑफबीट प्लेसेस को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो पुल्गा विलेज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. कसोल से लगभग 16 किमी दूर स्थित इस गांव में बहुत सारे चाय के बागान हैं. समुद्र तल से 2,895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस छोटे से गांव में कई मंदिर हैं जिन्हें आप जरूर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज का रंग क्यों होता है सफेद? हैरान करने वाली है वजह, यहां जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved