भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराता है. अपने इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन में आप के टिकट पर अब कोई दूसरा व्यक्ति भी यात्रा कर सकता है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये संभव है. अगर आप चाहे तो अपनी टिकट को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके बाद वह व्यक्ति आपकी टिकट पर आसानी से यात्रा कर सकेगा. चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: थके हुए यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

दरअसल कई बार व्यक्ति के जीवन में कई ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिसके बाद वह यात्रा नहीं कर पाता. इसके बाद उसे टिकट कैंसिलेशन के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और टिकट कैंसिलेशन चार्ज कटने के बाद ही उसका पैसा रिफंड होता है. इस तरह की कई समस्याएं सामने आती रहती है जिसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने इसका कुछ हल निकाला है. अब आप अपना टिकट कैंसिल न करके उसे किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके बाद वह व्यक्ति आपकी टिकट पर सफर कर सकेगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के टिकट पर लिखे A सीट का मतलब क्या है,जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को ट्रेन डिपार्चर से लगभग 24 घंटे पहले निकटतम ट्रेन आरक्षण कार्यालय में एक लिखित अनुरोध जमा करना होगा. ई-टिकट माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र, पुत्री, पति/पत्नी जैसे परिवार के सदस्यों को ही ट्रांसफर किया जा सकता है. जिस यात्री के नाम पर टिकट जारी किया गया है उसे आरक्षण पर्ची का एक प्रिंटआउट, एक मूल आईडी कार्ड प्रमाण और उस व्यक्ति के साथ संबंध का प्रमाण देना होगा जिसे टिकट ट्रांसफर किया जाना है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के टिकट पर लिखे A सीट का मतलब क्या है,जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी