Home > माथे पर हो गए हैं मुंहासे? तो इन 7 घरेलू उपायों को आजमाएं, मिलेगा फायदा
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

माथे पर हो गए हैं मुंहासे? तो इन 7 घरेलू उपायों को आजमाएं, मिलेगा फायदा

अगर आपके चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल आए हैं जो आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं तो अभी से अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे.

Written by:Gautam Kumar
Published: November 07, 2022 01:50:43 New Delhi, Delhi, India

माथे पर मुंहासे (Pimples) कई कारणों से हो सकते हैं. साफ-सफाई का ध्यान न रखने, हार्मोंस में बदलाव या तनाव लेने जैसे कारणों से माथे पर मुंहासे पड़ जाते हैं. माथे पर होने वाले ये मुंहासे त्वचा की ऊपरी परत के ठीक नीचे होते हैं जो अवरुद्ध हो जाते हैं और उभरे हुए दिखाई देते हैं. ये चेहरे की खूबसूरती को छीन लेते हैं, जिससे लोग इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन कोई कारगर उपाय नहीं जानते. आइए आपको बताते हैं ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedies), जो लंबे समय से चले आ रहा है और समस्या से निजात दिलाने में मददगार हैं.

यह भी पढ़ें: स्किन सीरम खरीदने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, वरना बढ़ सकती है प्रॉब्लम

माथे पर कील-मुंहासों के घरेलू उपाय

1.एलोवेरा का तेल माथे पर लगाने से आपको फायदा हो सकता है.

2.टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर रुई की मदद से माथे पर लगाएं.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी Premature Wrinkles से हैं परेशान, तो इन गलत आदतों को बदलें

3.नींबू के रस की कुछ बूंदों को सीधे माथे के पिंपल्स पर लगाएं और 5 मिनट तक रखने के बाद धो लें. इससे थोड़ी जलन होगी, लेकिन माथे के दबे दानों से निजात मिल जाएगी.

4.रात को सोने से पहले खरबूजे के टुकड़े को माथे पर मलें और सुबह उठकर उसे पानी से धो लें. इससे आपके मुंहासे भी दूर हो जाएंगे और त्वचा भी मुलायम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:Skin Gel Tips:ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें नाइट जैल, घर पर करें तैयार

5.बेसन और बादाम पाउडर को बराबर मात्रा में लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को माथे पर 15 मिनट तक लगाने के बाद धो लें. इससे आपके दाने कम होंगे.

6.एलोवेरा जेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर रोजाना रात को माथे पर लगाने से रैशेज खत्म हो जाते हैं. 15-20 मिनट तक रखने के बाद इसे धो लें. दाने के चले जाने तक रोजाना इसका प्रयोग करें.

7.हफ्ते में एक बार स्क्रब की मदद से चेहरे को एक्सफोलिएट करें. आप कॉफी से भी स्क्रब कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved