Home > Gardening: छत पर भी आसानी से उगा सकेत हैं सब्जियां, जानें आसान टिप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gardening: छत पर भी आसानी से उगा सकेत हैं सब्जियां, जानें आसान टिप्स

  • टैरेस गार्डनिंग के लिए आपके घर की छत का मजबूत होना बहुत जरूरी है.
  • पानी के लिए ड्रेनेज सिस्टम यानी पानी की निकासी बहुत जरूरी है.
  • घर की छत पर लौकी, करेला, आदि कई तरह की सब्जियां भी उगा सकते हैं.

Written by:Namrata
Published: April 06, 2022 10:47:03 New Delhi, Delhi, India

अगर आप पेड़ पौधे के शौकीन हैं तो आपको घर में भी गार्डेनिंग (Gardening) करने का शौक जरूर होगा, पर कई बार हमें पर्याप्त जगह ना मिलने के कारण हम अपना शौक पूरा नहीं कर पाते. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं इस लेख के माध्यम से आज हम आपको टैरेस गार्डेनिंग (Terrace Gardening) के बारे में बता रहे हैं.

इसमें आप न सिर्फ अपनी पसंद के फूलों वाले पौधे लगा सकते हैं, बल्कि टैरेस गार्डनिंग के जरिये आप घर की छत पर लौकी, करेला, भिंडी, खीरा आदि कई तरह की सब्जियां (Vegetables) भी उगा सकते हैं. साथ ही सेहत (Health) पर भी इसका अच्‍छा असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी हरा भरा और फूलों की सुगंध से महका टैरेस गार्डन (Garden) चाहते हैं तो आपके लिए ये गार्डनिंग टिप्‍स मददगार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में लगाएं ये 6 तरह के पौधे, घर बना रहेगा कूल

घर की मजबूती का रखें ध्‍यान

टैरेस गार्डनिंग के लिए आपके घर की छत का मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए पहले इसे देख लें कि यह टैरेस गार्डनिंग के भार को सह सकती है. इसके बाद छत की वाटर प्रूफिंग बहुत जरूरी है. गार्डन बनाना चाहते हैं तो पानी के लिए ड्रेनेज सिस्टम यानी पानी की निकासी बहुत जरूरी है. क्योंकि पौधों की वजह से लगातार बनी रहने वाली नमी घर की दीवारों को कमजोर बना सकती है. इसलिए इस पर पूरा ध्‍यान दें.

मिट्टी के भारी गमलों से बचें

आप किसी विशेषज्ञ की सलाह से अपनी छत पर मौसम के अनुरूप पौधे लगा सकते हैं. इसके अलावा छत पर गार्डन बनाने के लिए ज्‍यादातर प्लास्टिक बैग्स का इस्‍तेमाल करें. मिट्टी के भारी गमलों आदि से बचें. इससे न सिर्फ खर्च कम होगा, बल्कि आपकी छत पर भार भी ज्‍यादा नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: रूम फ्रेशनर की जरूरत नहीं, इन 3 इंडोर फ्रैग्रेंट प्लांट्स से महकाएं घर

हैगिंग गमलों का इस्तेमाल

टैरेस गार्डन के लिए हैगिंग गमलों का इस्तेमाल करना भी अच्‍छा रहता है. इससे सिर्फ छत ज्‍यादा हरी भरी लगती है, बल्कि बास्केट में लटकते हुए फूलों वाले गमले गॉर्डन के लुक में चार चांद लगा देते हैं.

ऐसे लगाएं सब्जियां

पुराने सिंक, टब, बाल्टियों, लकड़ी की पेटियों के साथ-साथ छत पर ही नीचे प्लास्टिक की मोटी चादर बिछा कर उस पर शाक वाली सब्जियां लगाई जा सकती हैं.

पेंट, डिस्टेंपर आदि की खाली बाल्टियों, पेंट के बड़े-बड़े डिब्बों के नीचे कम से कम तीन छेद अवश्य बनाने चाहिए, ताकि उनमें अनावश्यक भरे पानी का निकास होता रहे.

यह भी पढ़ें: Kitchen Garden में इस तरह से तैयार करें जैविक सब्जियां, जानें क्या है तरीका

चुकंदर, बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी परिवार के बंदगोभी, फूल गोभी, गांठ गोभी, ब्रसल्स स्प्राउट, ब्रोकली आदि का पौधा एक गमले अथवा बाल्टी में एक ही लगाएं.

हरा धनिया, सलाद, हरी प्याज आदि गमलों में उगाए जा सकते हैं.

पत्तेदार सब्जियों को कैंची से काटें. पत्तों को चारों ओर से काटें, पर ऊपर वाला भाग कभी न काटें ताकि पौधे का विकास होता रहे.

टमाटर बैंगन आदि के पौधों में रोग या कीट लगने पर नीम का कीटनाशक ही डालें. रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग न करें

यह भी पढ़ें: Tropical Plant Begonia: घर पर कैसे उगाएं बेगोनिया का पौधा, जानें तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved