Home > भूलकर भी इन चीजों को जमीन पर न रखें, देवताओं के अपमान के साथ बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भूलकर भी इन चीजों को जमीन पर न रखें, देवताओं के अपमान के साथ बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति

वास्तु शास्त्र का हिन्दू धर्म में बहुत महत्त्व है. अगर आप पूजा-पाठ करते है. तो घर में सकारात्‍मकता रहती है.

Written by:Kaushik
Published: March 27, 2022 10:02:50 New Delhi, Delhi, India

हिन्दू समेत सभी धर्मों में ईश्‍वर की पूजा-प्रार्थना को सबसे अहम बताया गया है. भले ही पूजा पाठ का तरीका कोई भी हो. हिंदू धर्म में रोज सुबह और शाम पूजा-पाठ की जाती है. अलग-अलग धर्म में अलग तरीके से पूजा पाठ का महत्त्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ों को करने से या कुछ चीज़ों को प्रयोग में लाने से किस्मत बदल भी सकती है और रूठ भी सकती है.

यह भी पढ़ें: मुख्य द्वार पर किस रंग की लगाएं नेम प्लेट? जानें वास्तु से जुड़ी खास टिप्स

वास्तु शास्त्र का हिन्दू धर्म में बहुत महत्त्व है. अगर आप पूजा-पाठ करते है. तो घर में सकारात्‍मकता रहती है. सुख-समृद्धि आती है. घर के लोगों में प्रेम भाव बढ़ता है. कुछ लोग पूजा-पाठ के दौरान कई गलतियां के देते है.जिससे देवी-देवता आपसे रूठ सकते है. ये गलतियां आपके व्यक्तिगत जीवन और घर की सुख-शांति पर असर डालती हैं.

न करें ये गलतियां

मंदिर और घर में पूजा-पाठ करते समय कभी भी ये गलतियां नहीं करना चाहिए. क्‍योंकि यह अशांति, धन हानि, मान हानि समेत कई समस्‍याओं का कारण बनती हैं.इस आर्टिकल में हम आपको आपको मंदिर और पूजा-पाठ से जुड़ी ऐसी गलतियों बताएंगे, जो सुख-समृद्धि की हानि और अशांति कि वजह बन सकती है. आइए जानते.हैं उनके बारे में.

यह भी पढ़ें: रसोई घर में कभी भी इन 4 चीजों को खत्म न होने दें, मां लक्ष्मी के साथ गुरु भी हो सकते हैं नाराज

1.मूर्तियां

आपको जानकारी के लिए बता दें कि देवी-देवताओं की मूर्ति और फोटो को सम्‍मान के साथ साफ-सुथरी जगह पर रखना चाहिए. उन्‍हें कभी भी जमीन पर ना रखें. मंदिर में सफाई करने के दौरान भी मूर्तियों-तस्‍वीरों को चौकी पर, कपड़े या थाली में रखें.अगर आप देवी-देवताओं की मूर्ति और फोटो को जमीन पर रख देते है तो इससे देवी-देवताओं का अपमान होता है.

यह भी पढ़ें:माला जाप करते समय तर्जनी उंगली का प्रयोग क्यों मना है? ये सावधानियां बर्तें वरना अनर्थ हो जाएगा

2.सोने के गहने

मां लक्ष्मी के रूप में सोने के गहनों को माना जाता है. वैभव लक्ष्‍मी की पूजा में तो गहनों की पूजा की जाती है. बता दें कि कभी भी सोने को जमीन पर ना रखें. अगर आप ऐसा करते है. तो मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं. याद रखें कि सोने के गहनों को हमेशा किसी कपड़े में लपेट कर सम्‍मान से रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखना चाहिए सोफा सेट, गलती पड़ सकती है भारी

3.यहां ना रखें दीया

पूजा करते समय दीया जरूर जलाया जाता है. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में दीपक को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. दीपक को हमेशा थाली में किसी स्टैंड पर रखना चाहिए. 

4.शंख

महत्व हिंदू धर्म में शंख का बहुत महत्व है साथ ही इसे अधिक पवित्र माना गया है. शंख का प्रयोग पूजा के दौरान किया जाता है और इसे बेहद पवित्र माना गया है. पूजा-पाठ और पर्व आदि पर शंख बजाना बहुत शुभ माना जाता है. कभी भी शंख को जमीन में न रखें. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इस समय ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, जीवन में हो सकते हैं कई नुकसान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved