वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. दरअसल वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मैन गेट से लेकर किचन, बेडरूम, बाथरूम आदि हर एक चीज वास्‍तु के नियमों के मुताबिक बनाना चाहिए. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें.

मुख्य दरवाजे पर ध्यान दें

घर के मुख्‍य दरवाजे पर कभी भी कूड़ा कभी न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इस जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें और यहां पर्याप्‍त रोशनी भी रखें.

यह भी पढ़ें: मकड़ी के शरीर पर चढ़ने से क्या होता है? भूलकर भी न करें ये बातें नजरअंदाज

मुख्य द्वार पर नेम प्लेट

वास्तु शास्त्रों की मानें, तो घर के मुख्‍य दरवाजे पर नेम प्‍लेट लगाना अच्‍छा माना जाता है. लेकिन कभी भी काले रंग की नेम प्‍लेट न लगाएं. इसके अलावा, आपको हर शनिवार को मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए, जिससे सुख-शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखना चाहिए सोफा सेट, गलती पड़ सकती है भारी

बेडरूम में जूते न रखें

बेडरूम में जूते-चप्‍पल और फालतू चीजें न रखें. ऐसा करना जीवन में तनाव बढ़ता है. बल्कि बेडरूम में फूलों के चित्र लगाएं. अगर आप चाहें, तो बेडरूम में लाइट म्यूजिक भी चला सकते हैं.

किचन को रखें साफ

किचन ऐसी जगह होना चाहिए जहां सूर्य की रोशनी जरूर आए. इसके अलावा किचन को हमेशा साफ-सुथरा रखें और चीजों को व्‍यवस्थित तरीके से रखें. जब भी आप घर में पूजा करते हैं, तो आरती लेकर किचन में जरूर जाएं और वहां एक अगरबत्ती जलाएं.

यह भी पढ़ें: रसोई घर में कभी भी इन 4 चीजों को खत्म न होने दें, मां लक्ष्मी के साथ गुरु भी हो सकते हैं नाराज

बाथरूम में पानी न बहाएं

अक्सर लोग बाथरूम में पानी खुला छोड़कर भूल जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से लक्ष्मी जी चली जाती हैं. कभी-भी बाथरूम में पानी नहीं बहाना चाहिए. इसके अलावा, वहां के सभी बर्तन और बाल्टी को भरकर रखना चाहिए. ध्यान रखें कि आप अपना बाथरूम बिल्कुल साफ रखें और वहां गंदगी न होने दें.

यह भी पढ़ें: घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये चीजें, रखी तो हो सकते हैं कंगाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.