Home > Best Rakshabandhan Gift For Sister: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये 5 खास Gift, आपका रिश्ता हो जाएगा और भी ज्यादा Special!
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Best Rakshabandhan Gift For Sister: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये 5 खास Gift, आपका रिश्ता हो जाएगा और भी ज्यादा Special!

इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को पड़ रहा है.(फोटो साभार:Freepik)

रक्षाबंधन भाई बहन का त्योहार है इसे राखी का त्योहार भी कहते हैं इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं

Written by:Ashis
Published: July 28, 2023 10:30:00 New Delhi

Best Rakshabandhan Gift For Sister in Hindi: भारत देश में हर महीने कोई न कोई खास त्योहार मनाया जाता है और भारतवासियों की खूबसूरती यह है कि प्रत्येक पर्व को बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और हम अगस्त महीने में प्रवेश कर रहे हैं. आपको बता दें कि त्योहारों की दृष्टि से अगस्त का महीना काफी खास हो जाता है. इस महीने में स्वतंत्रता दिवस जैसा राष्ट्रीय पर्व और रक्षाबंधन जैसा प्रमुख त्योहार पड़ता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन बहने भाई को राखी बांधती हैं और भाई उन्हें आकर्षक उपहार देते हैं, ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को उपहार (Best Rakshabandhan Gift For Sister) देने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास विकल्प लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Essay In Hindi: रक्षाबंधन पर इस तरह से लिखें खास Essay, पढ़ने वाला हो जाएगा आपका मुरीद!

रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दें ? (Rakshabandhan Par Bahan ko Kya Gift Dein)

1- स्मार्ट वॉच (Smart Watch)

आज के समय में एक से एक स्मार्ट वॉच मार्केट में मौजूद हैं, जो खूबसूरत दिखने के साथ तमाम लग्जरी फीचर्स से लैश हैं. स्मार्ट वॉच से ही आप आधे से ज्यादा चीजें कंट्रोल कर सकते हैं. इसलिए रक्षाबंधन पर जब आपकी बहन आपको राखी बांधे, तो आप भी एक खूबसूरत सी स्मार्ट वॉच उसके हाथ में बांध दें. ये गिफ्ट बहन को काफी पसंद भी आएगा.

2- ड्रेस (Dress)

लड़कियों को कपड़ों का बहुत शौक होता है. ऐसे में अगर आप चाहें, तो अपनी बहन को एक अच्छी सी ड्रेस उसकी पसंद को ध्यान में रखते हुए दे सकते हैं. यह एक ऐसा गिफ्ट है, जिसको पाने के बाद आपकी बहन खुश होकर एक मिठाई एक्सट्रा भी खिला देगी.

यह भी पढ़ें: Bank Holiday in August 2023: अगस्त में 14 दिन बंद होंगे बैंक, तारीख देखकर फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम

3- ईयर पॉड्स (Ear Pods)

ईयर पॉड्स भी गिफ्ट के रूप में बहुत ही शानदार ऑप्शन हैं. ईयर पॉड्स से आप गाने सुनने के साथ साथ बिना अपने काम को डिस्टर्ब किए या फोन को निकाले कॉल वगैरह भी कर सकते हैं, ऐसे में आप अपनी सिस्टर को रक्षाबंधन के अवसर पर ईयर पॉड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल तो एक से एक ऐम्बिएंट लाइट के साथ जबरदस्त फीचर वाले ईयर पॉड्स मार्केट में उपलब्ध हैं.

4- प्रिंटिंग प्रोडक्ट्स गिफ्ट्स (Printing Products Gifts)

वर्तमान समय में प्रिंटेड गिफ्ट्स का चलन काफी ज्यादा है. आज कल लोग मग से लेकर टीशर्ट तक और पेन से लेकर मोबाइल कवर तक में अपनी पसंदीदा फोटो प्रिंट करा देते हैं और गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में आप रक्षाबंधन पर अपने अनुसार चीज का सेलेक्शन कर के अपनी व अपनी बहन की फोटो प्रिंट करा कर गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट बहुत पसंद आता है.

यह भी पढ़ें: Muharram 2023 Bank Holiday: मुहर्रम पर किन राज्यों के बैंक में रहेगी छुट्टी? यहां जानें इसका सटीक जवाब

5- कस्टमाइज़ गिफ्ट (Customize Gifts)

इस कैटेगरी में वो गिफ्ट आते हैं, जो खासकर सामने वाले की जरूरत, हॉबी और पसंद को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं. जैसे की वो एक स्पोर्ट्स पर्सन है, तो आप उसे रिलेटेड स्पोर्ट से संबंधित कोई गिफ्ट दे सकते हैं, किसी को पेंटिंग करना पसंद है, तो आप उसे पेंटिंग किट दे सकते हैं, किसी को मेक अप पसंद है, तो आप उसे मेक अप बॉक्स दे सकते हैं. इस तरह से आप अपनी बहन की पसंद को ध्यान में रखकर भी गिफ्ट का चयन कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved