Home > कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली काली मिर्च? समझें चेक करने का आसान तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली काली मिर्च? समझें चेक करने का आसान तरीका

काली मिर्च का उपयोग कई तरीकों से किया जाता है लेकिन बाजार में नकली काली मिर्च भी खूब देखने को मिलते हैं. जब आप काली मिर्च खरीद कर घर लाएं तो उसे इन तरीकों से पहले जांच लें तभी वो आपको फायदा करेगी

Written by:Sneha
Published: October 17, 2021 12:37:31 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रसोई में कई तरह के मसाले दिखते हैं जिनमें से काली मिर्च एक होता है. काली मिर्छ के फायदे (black pepper benefit) तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन ये फायदा तभी करती है जब इसकी क्वालिटी उच्च हो लेकिन आज के समय में बाजार में मिलावटी काली मिर्च भी आने लगी हैं जिसकी जांच आपको घर पर लाते ही कर लेनी चाहिए. मिलावटी काली मिर्च से आपको खास फायदा नहीं होगा इसलिए सेवन से पहले आपको काली मिर्च असली है या नकली है इसके बारे में जाच कर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: वजन कम करने में मददगार होती है सत्तू की रोटी, जानें क्या है ये आसान रेसिपी

घर पर करें असली काली मिर्च की जांच

बाजार में मिलावटी काली मिर्च की सही जांच FSSAI ने बताया है जो बेहद आसान है, जानें कैसे सही काली मिर्च की जांच करते हैं-

1. पहले कुछ काली मिर्च को किसी टेबल पर या किसी कटोरी में रख लें.

2. अब हाथ में काली मिर्च के दानों को दबाकर देंखें.

3. अगर काली मिर्च मिलावटी होगी तो यह आसानी से टूट या दब जाएगी.

4. अगर काली मिर्च असली होगी तो मिर्च को तोड़ने या दबाने में काफी मुश्किल होगी.

यह भी पढ़ें: सिंघाड़े के आटे से चीला बनाने की रेसिपी, नवरात्र में व्रत रखने वाले ध्यान से पढ़ें

क्या हैं काली मिर्च के फायदे?

काली मिर्च खाने के कई फायदे (benefits of black pepper) होते हैं. हेल्थलाइन के मुताबिक, काली मिर्च के इस्तेमाल से कुछ इस तरह से फायदे होते हैं-

1. काली मिर्च के सेवन से शारीरिक सूजन कम होती है.

2. इससे दिमागी क्षमता बढ़ती है.

3. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है.

4. काली मिर्च के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल होता है.

5. काली मिर्च के सेवन से भूख भी बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips:क्या आप जानते हैं भोजन करने के ये 5 नियम, तुरंत पढ़ें और इसे अपनाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved