Home > कौन हैं वााई एस जगन मोहन रेड्डी? उनकी शिक्षा, नेटवर्थ, पार्टी, पत्नी, पिता और परिवार के बारे में जानें
opoyicentral

कौन हैं वााई एस जगन मोहन रेड्डी? उनकी शिक्षा, नेटवर्थ, पार्टी, पत्नी, पिता और परिवार के बारे में जानें

येदुगूरी संदिटी जगन मोहन रेड्डी एक भारतीय राजनेता हैं.(फोटो साभार:Twitter/@RojaSelvamaniRK)

  • जगनमोहन रेड्डी  2019 से आंध्र प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में सेवारत हैं.

  • देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी हैं.

  • जगनमोहन रेड्डी करीब 510 करोड़ रुपये के आसपास की संपत्ति के मालिक हैं.


Written by:Ashis
Published: January 31, 2023 06:30:18 New Delhi

Who Is YS Jagan Mohan Reddy In Hindi: येदुगुड़ी सैंडिन्ति जगनमोहन रेड्डी एक भारतीय राजनेता हैं. वह आंध्र प्रदेश और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और आंध्र प्रदेश विधान सभा के नेता हैं. आपको बता दें कि येदुगुड़ी सैंडिन्ति जगनमोहन रेड्डी  2019 से आंध्र प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री (Chief Minister of Andhra Pradesh) के रूप में सेवारत हैं. वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं. गौरतलब है कि वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी (Y. S. Rajasekhara Reddy) के बेटे हैं. उन्होंने 2014 और 2019 के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) के रूप में कार्य किया था.

यह भी पढ़ें: कौन थे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास?

जगन मोहन रेड्डी की शिक्षा, पत्नी, बहन के बारे में जानें (YS Jagan Mohan Reddy Education, wife, sister)

जगन मोहन रेड्डी का जन्म 21 दिसंबर 1972 (Date of Birth) को आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले (Kadapa district) के जम्मलमदुगु (Jammalamadugu) में वाई.एस. राजशेखर रेड्डी और वाई.एस. विजयम्मा के घर में हुआ था (Jagan’s Parents). वहीं अगर जगन मोहन रेड्डी की स्कूलिंग की बात करें, तो उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल (The Hyderabad Public School) में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की और वाणिज्य में स्नातक की डिग्री (YS Jagan Mohan Reddy Education) हासिल की. बता दें उनकी एक छोटी बहन, वाई. एस. शर्मिला (YS Jagan Mohan Reddy sister) भी एक राजनीतिज्ञ हैं. उनके माता-पिता ईसाई थे (णपीगूगोल झाले). जगन मोहन रेड्डी ने 28 अगस्त 1996 को भारती (YS Jagan Mohan Reddy wife) से शादी की और जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Titas Sadhu? महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से मचाया धमाल

जगन मोहन रेड्डी का राजनीतिक सफर

जगन मोहन रेड्डी ने 2004 के आंध्र प्रदेश राज्य चुनावों में कडप्पा जिले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए प्रचार के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर कडप्पा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए. आपको बता दें कि उनके पिता राजशेखर रेड्डी की आकस्मिक मृत्यु ( Rajasekhar Reddy’s Sudden Death) के बाद, उन्होंने 2011 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पार्टी को कई शानदार जीत दिलाई. उनकी पार्टी ने 2019 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 175 सीटों में से 151 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की. साथ ही, लोकसभा चुनाव में राज्य के 25 सीटों में से 22 पर अपनी पार्टी को जीत दिलाई, जो आंध्र प्रदेश के इतिहास में शानदार जीत के रूप में दर्ज है.

यह भी पढ़ें: Who is ASI Gopal Das: कौन हैं गोपाल दास? जिस ASI ने ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर को मारी गोली

जगन मोहन रेड्डी की कुल संपत्ति (YS Jagan Mohan Reddy net worth)

आपको बता दें कि जगन मोहन रेड्डी देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री (Richest Chief Minister) हैं. जगन मोहन रेड्डी की कुल संपत्ति की बात की जाए, तो वह करीब 510 करोड़ रुपये के आसपास की संपत्ति के मालिक हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved