Home > क्या नंदीग्राम से चुनाव हारने पर भी ममता बनर्जी संभालेंगी सीएम की कुर्सी?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

क्या नंदीग्राम से चुनाव हारने पर भी ममता बनर्जी संभालेंगी सीएम की कुर्सी?

अगर ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार भी जाती हैं तो भी वह मुख्यमंत्री पद संभाल सकती हैं. हालांकि ये हार उनके लिए व्यक्तिगत स्तर पर बहुत बड़ा झटका होगी.

Written by:Akashdeep
Published: May 02, 2021 02:42:48

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. नंदीग्राम सीट पर TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के सामने BJP के शुभेंदु अधिकारी की चुनौती है. ममता बनर्जी की पार्टी TMC रुझानों में बड़ी बढ़त बनाते हुए दिख रही है, लेकिन खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर करीब 4000 वोट से पीछे चल रही हैं. 

अगर ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार भी जाती हैं तो भी वह मुख्यमंत्री पद संभाल सकती हैं. हालांकि ये हार उनके लिए व्यक्तिगत स्तर पर बहुत बड़ा झटका होगी.  

ये भी पढ़ें: नंदीग्राम: ममता बनर्जी के खिलाफ BJP के शुभेंदु अधिकारी करीब 4,000 वोट से आगे

बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ उन्हीं के पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ी चाल चली थी. ममता को भी अंदाजा था कि शुभेंदु के खिलाफ ये लड़ाई आसान नहीं होने वाली है. अभी तक आए आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं.

ममता ने कई बार शुभेंदु अधिकारी को ‘बेईमान’ और ‘धोखेबाज’ जैसे शब्द भी कहे. बीजेपी ने कई बार ममता पर ये कहते हुए भी हमला बोला कि उनकी पार्टी के लोग उन्हें दो सीट से चुनाव लड़ने को कह रहे हैं, लेकिन वह एक सीट से ही चुनाव लड़ने की जिद्द पकड़े बैठी हैं. 

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- ‘दीदी ओ दीदी’ कटाक्ष का बंगाल में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब

ममता बनर्जी के हारने पर उनके पास क्या विकल्प होगा?

ममता बनर्जी अभी भी मुख्यमंत्री बन सकती हैं और उन्हें संविधान के अनुच्छेद 163-164 के अनुसार छह महीने की अंदर चुनाव लड़ने और विधानसभा का सदस्य बनने की जरुरत होगी.

मुख्यमंत्री का चुनाव विधानसभा में बहुमत का काम होता है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में बहुमत हासिल करते नजर आ रही है. ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की सर्वेसर्वा हैं और चुनाव के आधिकारिक नतीजे आने पर उनका सीएम बनना लगभग तय है. 

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा चुनाव का जादुई आंकड़ा क्या है? कहां खड़ी है TMC-BJP

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved