Home > कौन हैं हरीश रावत?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttarakhand, India

कौन हैं हरीश रावत?

  • हरीश रावत ने 2014 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
  • हरीश रावत का कार्यकाल 2014 से 2017 तक चला.
  • हरीश रावत इस बार लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Written by:Vishal
Published: March 09, 2022 12:48:28 Uttarakhand, India

साल 2013 में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के इस्तीफे के बाद हरीश रावत (Harish Rawat) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी. उन्होंने 1980 से 1989 तक लगातार तीन बार अल्मोड़ा के सांसद के रूप में कार्य किया. साल 2009 में उन्हें हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का सांसद चुना गया. हरीश रावत ने 2002 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी कार्य किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

हरीश रावत का पूरा नाम हरीश रावत ही हैं. उनका जन्म 27 अप्रैल 1948 में हुआ था. हरीश का जन्म अल्मोड़ा जिले के मोहनारी गांव, उत्तर प्रदेश में हुआ था. हरीश रावत के पिता का नाम राजेंद्र सिंह रावत हैं. उनकी माता का नाम देवकी देवी है. वहीं, हरीश रावत ने रेणुका से शादी की है.

हरीश रावत का राजनीतिक घटनाक्रम

2009

हरीश रावत को साल 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए फिर से चुना गया था. उन्होंने भाजपा के स्वामी यतींद्रानंद गिरि को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.

2011

केंद्रीय राज्य मंत्री, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और केंद्रीय राज्यमंत्री, संसदीय कार्य.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नवजोत सिंह सिद्धू?

2012

साल 2012 में हरीश रावत को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, जल संसाधन की जिम्मेदारी दी गई.

2014

हरीश रावत को धारचूला से 19,000 वोटों के अंतर से विधानसभा सदस्य के रूप में चुना गया.

2014

साल 2014 में हरीश रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनका कार्यकाल 2014 से 2017 तक चला.

हरीश रावत (Harish Rawat) के हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 43 लाख, 72 हजार, 822 रुपये है. अगर बात करें हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत की तो उनकी चल संपत्ति 2017 में 3 करोड़ 52 लाख 62 हजार 545 रुपये थी जो अब बढ़कर 3 करोड़ 90 लाख 52 हजार 178 रुपये हो गई है. हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है, ना ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज व 2012 मॉडल की फॉर्च्यूनर कार है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रमोद सावंत?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved