नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पेशे से एक क्रिकेट खिलाड़ी, पर्यटन मंत्री, पंजाब राज्य के सांस्कृतिक मामलों और संग्रहालय के मंत्री रह चुके हैं. सिद्धू ने साल 2004 में भाजपा के टिकट पर अमृतसर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और वह चुनाव जीते भी थे. फिर साल 2006 में नवजोत सिंह सिद्धू ने हत्या के आरोप लगने के बाद लोकसभा से अपना इस्तीफा दे दिया. उसके बाद साल 2009 में उन्होंने अपने कांग्रेस विरोधी सुरिंदर सिंगला को 77,626 वोटों के भारी अंतर से हराया.

यह भी पढ़ें: जादुई आंकड़ा: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए?

साल 2014 में नवजोत ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. मोदी सरकार ने अप्रैल 2016 में सिद्धू को राज्यसभा में नामांकित किया. हालांकि, उन्होंने 18 जुलाई 2016 को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. फिर सितंबर 2016 में सिद्धू ने भाजपा का दामन छोड़ दिया. नवजोत सिंह सिद्धू ने आवाज-ए-पंजाब नामक एक मोर्चा लाॅन्च किया. जनवरी 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. सिद्धू ने साल 2017 के चुनावों में पूर्वी अमृतसर से चुनाव लड़ते हुए 42,809 वोटों से जीत हासिल की थी.

नवजोत सिंह सिद्धू का पूरा नाम नवजोत सिंह सिद्धू ही हैं. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1963 को पंजाब के पटियाला में हुआ था. उनके पिता का नाम सरदार भगत सिंह और माता का नाम निर्मल सिद्धू है. उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू से शादी की है. नवजोत सिंह सिद्धू का एक लड़का और एक लड़की हैं. बता दें कि सिद्धू के हलफनामे के अनुसार, उन्होंने साल 1986 में पटियाला के पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की है.

नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

नवजोत सिंह सिद्धू का उपनाम शैरी है. उनके क्रिकेट करियर के दौरान लोग उन्हें उत्कृष्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन करने के लिए सिक्सर सिद्धू भी कहते थे और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए उन्हें जोंटी सिंह भी कहा जाता था. सिद्धू ने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘एबीसीडी 2’ फिल्मों के लिए कैमियो में विशेष भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘मेरा पिंड’ में भी अभिनय किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

नवजोत सिंह सिद्धू का राजनीतिक घटनाक्रम

2004

साल 2004 में नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा के टिकट पर अमृतसर से लोकसभा के लिए चुने गए.

2007

सिद्धू ने एक अच्छे बहुमत के साथ उप-चुनाव जीता.

2009

सिद्धू ने साल 2009 के आम चुनावों में चुनाव लड़ा और अमृतसर की सीट पर भारी मतों से जीते.

2013

साल 2013 में नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के साथ स्थाई अतिथि के रूप में जुडे. उन्हें शो का जज बनाया गया. एक राजनेता के रूप में लोगों ने उनकी खूब आलोचना की लेकिन बाद में विशेष रूप से कॉमेडी शो के दौरान उनके एक-लाइनर की वजह से वही लोग उनके प्रशंसक बन गए.

2016

नवजोत सिंह सिद्धू ने 28 अप्रैल 2016 को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

2016

नवजोत सिंह सिद्धू ने 18 जुलाई 2016 को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया.

2016

सिद्धू ने सितंबर 2016 में भाजपा का दामन छोड़ दिया.

2017

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. फिर उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ा और जीते. उसके बाद उन्हें पंजाब राज्य के पर्यटन, सांस्कृतिक मामलों और संग्रहालय का मंत्री बनाया गया.

2019

नवजोत सिंह सिद्धू ने 14 जुलाई 2019 को पंजाब के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

2021

सिद्धू ने 18 जुलाई 2021 को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

2021

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए.

यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना

नवजोत सिंह सिद्धू के पूर्व इतिहास के बारे में जानें

1981

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने साल 1983 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की. सिद्धू ने ज्यादातर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में पारी खेली.

1999

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिसंबर 1999 में क्रिकेट के सभी रूपों से रिटायरमेंट लिया था. उन्होंने 51 टेस्ट और 136 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले और 7000 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में 27 प्रथम श्रेणी की शतक बनाए.

नवजोत सिंह सिद्धू की संपत्ति के बारे में जानें

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) में अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित कुल 44.6 करोड़ रुपये की संपत्ति में 2 ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी), 44 लाख रुपये की घड़ियां और 35 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां शामिल हैं.

सिद्धू ने 20 फरवरी 2022 को हुए विधानसभा चुनाव के लिए अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में सिद्धू ने अपनी संपत्ति की घोषणा की. हलफनामे के अनुसार, कुल 44.63 करोड़ रुपये की संपत्ति में सिद्धू और उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू के नाम क्रमश: 3.28 करोड़ रुपये और 41.35 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

हलफनामे के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपनी कुल आय 22.58 लाख रुपये घोषित की जो 2016-17 की आय 94.18 लाख से कम है.

नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित चल संपत्तियों में 1.19 करोड़ रुपये की 2 टोयोटा लैंड क्रूजर, 11.43 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 44 लाख रुपये की घड़ियां हैं.

हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के पास 70 लाख रुपये के गहने हैं. वहीं, अचल संपत्तियों में सिद्धू ने पटियाला में 6 शोरूम घोषित किए हैं, लेकिन उनके पास कृषि भूमि नहीं है.

इनके अलावा सिद्धू ने पटियाला में 1,200 वर्ग गज में फैले अपने पैतृक आवास को भी 1.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उन्होंने अमृतसर में करीब 34 करोड़ रुपये की अपनी 5,114 वर्ग गज की आवासीय संपत्ति होने की भी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने लगाया EVM चोरी का आरोप, जानें क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी