Home > कौन हैं अमानतुल्लाह खान?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं अमानतुल्लाह खान?

  • 10 जनवरी को अमानतुल्लाह खान का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ.
  • अमानतुल्लाह खान साल 2013 में 5वीं विधानसभा ले लिए चुनाव लड़े.
  • अमानतुल्लाह खान ने आम आदमी पार्टी टिकट से विधायक बन चुके हैं.

Written by:Sneha
Published: September 17, 2022 03:59:50 New Delhi, Delhi, India

Who is Amanatullah Khan: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के टिकट से विधायक बन चुके अमानतुल्ला खान का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है. उनका कोई ना कोई बयान उन्हें मुश्किलों में फंसा देता है और कई बार तो उनकी मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं. सुर्खियों में रहने के दौरान लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं और आज हम आपको उनकी फैमिली, वाइफ और उनसे जुड़ी सभी चीजों के बारे में संक्षिप्त में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?

कौन हैं अमानतुल्लाह खान?

10 जनवरी, 1974 को उत्तर प्रदेश के मेरठ के अग्वनपुर में जन्में अमानतुल्ला खान एक साधारण परिवार से हैं. इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन लेकिन लेकिन डिग्री हासिल नहीं कर पाए क्योंकि बीच में पढ़ाई छोड़ दी. आधिकारिक तौर पर इन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई पूरी की है. इन्होंने साफिया खान के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. साल 2008 में अमानतुल्ला ने लोक जन शक्ति पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े लेकिन हार गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

साल 2013 में उन्हें 3600 वोट्स मिले और 6वां स्थान प्राप्त हुआ. साल 2015 में अमानतुल्ला आम आदमी पार्टी के सदस्य बने. मई, 2017 में अमानतुल्लला खान ने पार्टी के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट कह दिया था. इसके बाद AAP की राजनैतिक मामलों की समिति (PAC) ने खान को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुलाबराव रघुनाथ पाटील?

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

इसके बाद जांच बैठी और अक्टूबर, 20174 तक समिति ने अमानतुल्ला की शिफारिश पर पार्टी में वापस आ गए. इससे पहले साल 2016 में अमानतुल्ला खान के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया. उन्हें हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें इस केस से राहत मिल गई थी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved