Home > हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल कब जारी होगा? जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल कब जारी होगा? जानें

  • हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को जबकि गुजरात में 1 और 8 दिसंबर को दो चरणों में मतदान.
  • 5 दिसंबर को गुजरात के दूसरे चरण के मतदान के ख़त्म होने के बाद ही एग्जिट पोल प्रकाशित किए जाएंगे.
  • चुनाव आयोग ने 5 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे तक एग्जिट पोल छापने या दिखाने से प्रतिबंधित किया है.

Written by:Akashdeep
Published: November 12, 2022 08:10:30 New Delhi, Delhi, India

Exit Poll Results; भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगाने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि गुजरात में 1 और 8 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. दोनों राज्यों के चुनाव के एग्जिट पोल 5 दिसंबर को गुजरात के दूसरे चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद प्रकाशित किए जा सकेंगे. न्यूज आउटलेट द्वारा जारी किए जाने वाले एग्जिट पोल चुनाव को प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है.  

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: भाजपा के ये दिग्गज इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

चुनाव आयोग ने एक नोटिस जारी कर किसी भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 5 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे तक एग्जिट पोल को छापने या दिखाने से प्रतिबंधित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Bypoll results 2022: लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट पर खिला कमल, जानें बाकी 6 विधानसभा सीटों का हाल

चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कहा, “लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126ए की उप-धारा (एल) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए चुनाव आयोग उक्त धारा की उप-धारा (2) के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अधिसूचित करता है कि 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे के बीच एग्जिट पोल छापना या दिखाना प्रतिबंध रहेगा.”

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को यह अनुरोध करने का भी निर्देश दिया कि परामर्श को गजट अधिसूचना के रूप में सूचित किया जाए और एक प्रति रिकॉर्ड के लिए आयोग को भेजी जाए.

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

संबंधित अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे सभी समाचार ब्यूरो, मीडिया घरानों और रेडियो और टेलीविजन चैनलों को एडवाइजरी पर सूचित करें. गुजरात विधानसभा चुनाव के नजीते हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved