Home > गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Ahmedabad, Gujarat, India

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 5 दिंसबर को मतदान. 2017 के विधानसभा चुनावों में BJP ने इन 93 में से 51 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 39, जबकि तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं.

Written by:Akashdeep
Published: December 05, 2022 05:23:41 Ahmedabad, Gujarat, India

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly elections 2022) के दूसरे चरण (Second phase) में 93 सीटों पर हुई वोटिंग में 5 दिंसबर को 59.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ? किस जिले में कितनी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 59.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पहले चरण के मतदान में 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.

गुजरात में कुल 182 में से उत्तर और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों में फैले 93 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 14,975 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. दूसरे चरण में सीएम पटेल समेत 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

यह भी पढ़ें: Bypolls: मुलायम की सीट बचाने उतरीं बहू डिंपल का इम्तिहान आज, मैनपुरी समेत UP की 3 सीटों पर मतदान जारी

चुनाव आयोग ने अपने अपडेट में कहा कि जिलेवार साबरकांठा में अब तक का सबसे अधिक 65.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि अहमदाबाद जिले में सबसे कम 53.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें: Gujarat 2nd Phase: फाइनल राउंड में 93 सीटों पर मतदान आज, सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना

अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

2017 के विधानसभा चुनावों में BJP ने इन 93 में से 51 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 39, जबकि तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं. मध्य गुजरात में BJP ने 37 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि BJP को 14 सीटें मिली थीं.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है? जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved