Gujarat Election Voting Percentage; गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में मतदान होना है. 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 89 सीटों पर 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान में इन 6 दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान प्रतिशत: लाइव अपडेट

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे बजे तक 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ. 

किस जिले में कितना मतदान

अमरेली  57.06 प्रतिशत

भरुच  63.08 प्रतिशत

भावनगर  57.81 प्रतिशत

बोटाद 57.15 प्रतिशत

डैंग्स  64.84 प्रतिशत

देवभूमि द्वारका 59.11 प्रतिशत

गिर सोमनाथ  61.97 प्रतिशत

जामनगर  56.09 प्रतिशत

जूनागढ़  56.95 प्रतिशत 

कच्छ  55.54 प्रतिशत

मोरबी  67.65 प्रतिशत

नर्मदा  73.02 प्रतिशत

नवसारी  66.62 प्रतिशत

पोरबंदर  53.84 प्रतिशत

राजकोट  59.47 प्रतिशत

सूरत  60.17 प्रतिशत

सुरेंद्रनगर  60.71 प्रतिशत

तापी  72.32 प्रतिशत

वलसाड  65.29 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है? जानें

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे.

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने कहा कि मतदान 14,382 मतदान केंद्रों पर हो रहा है, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना

2017 में क्या रहा था इन 89 सीटों पर नतीजा

2017 के चुनावों में BJP ने इन 89 सीटों में से 48 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 40 सीटें जीतीं, जबकि एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

गुजरात में 27 साल तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार सातवीं बार राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. अगर बीजेपी सफल रहती है तो यह 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने वाली वाम मोर्चा सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.

इस बार BJP को न केवल अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से बल्कि आम आदमी पार्टी (AAP) से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस सभी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP 88 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने चार उम्मीदवार उतारे हैं.

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: भाजपा के ये दिग्गज इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

गुजरात विधानसभा चुनाव शेड्यूल (Gujarat Election 2022 Schedule)

* अधिसूचना जारी होने की तारीख- 5 नवंबर (पहला चरण), 10 नवंबर (दूसरा चरण)

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख- नवंबर 14 (पहला चरण), 17 नवंबर (दूसरा चरण)

नामांकन पत्र के छटनी की तारीख- नवम्बर 15 (पहला चरण), नवंबर 18 (दूसरा चरण)’

नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख- नवंबर 17 (पहला चरण), नवंबर 21 (दूसरा चरण)

* मतदान की तारीख- 1 दिसंबर (पहला चरण), 5 दिसंबर (दूसरा चरण)

मतगणना/नतीजे की तारीख- 8 दिसंबर (दोनों चरण)

* चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने की तारीख- 10 दिसंबर (दोनों चरण)

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल कब जारी होगा? जानें

बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता पर काबिज

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दो मुख्य राजनीतिक पार्टियां हैं. लेकिन इधर अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अपनी जड़े जमाने की कोशिश की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ताबड़तोड़ गुजरात दौरे कर रहे हैं. 

गुजरात और महाराष्ट्र 1960 में अलग हुए. साल 1962 में गुजरात में पहला विधानसभा चुनाव हुआ. कई सालों तक कांग्रेस के सत्ता में रहने के बाद 1995 के चुनाव में बीजेपी पहली बार यहां सत्ता में आई. तब से बीजेपी सत्ता से बाहर नहीं हुई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से जरूर बीजेपी को चुनौती मिली, लेकिन भगवा पार्टी अपनी सत्ता को बचाए रखने में सफल रही.