Home > WB Election 2021: छ्ठे चरण में शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी मतदान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

WB Election 2021: छ्ठे चरण में शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी मतदान

  • पश्चिम बंगाल में 43 सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ
  • चुनाव उत्तर 24 परगना की 17 सीटों, नादिया और उत्तर दिनाजपुर में नौ- नौ सीटों और पूर्व बर्द्धमान में आठ सीटों पर हुआ.
  • राज्य में 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को दो और चरणों में चुनाव होने वाला है.

Written by:Sneha
Published: April 22, 2021 12:48:18 New Delhi, Delhi, India

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 43 सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक उत्तर 24 परगना जिले की 17 विधानसभा सीटों, नादिया और उत्तर दिनाजपुर में नौ- नौ सीटों और पूर्व बर्द्धमान जिले में आठ सीटों पर हुआ. छठे चरण के लिए कुल 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें: Covishield vaccine की कीमत क्या है? सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की रेट लिस्ट

सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव आज मुख्यत: शांतिपूर्ण रहा.’’

आफताब ने कहा कि चार जिलों में नादिया में सर्वाधिक 82.67 फीसदी, पूर्व बर्द्धमान जिले में 82.15 फीसदी, उत्तर दिनाजपुर में 77.76 फीसदी और उत्तर 24 परगना जिले में 75.94 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियों को तैनात किया था.

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक

राज्य में 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को दो और चरणों में चुनाव होने वाला है. मतों की गिनती दो मई को होगी.

ये भी पढ़ें: 18 वर्ष के ऊपर के लोग 1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved