Home > VIDEO: लखनऊ के Levana होटल में लगी आग, खिड़कियों से निकाले गए लोग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Lucknow, Uttar Pradesh, India

VIDEO: लखनऊ के Levana होटल में लगी आग, खिड़कियों से निकाले गए लोग

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल में आग लगने के बाद कई लोग फंस गए. 
  • कुछ लोग धुएं की वजह से बेहोश हुए हैं जिन्हें बाहर निकाला गया.
  • आग लखनऊ के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल में लगी, जो वहां के बड़े होटलों में से एक है.

Written by:Akashdeep
Published: September 05, 2022 05:34:54 Lucknow, Uttar Pradesh, India

Fire breaks out at Lucknow’s Levana Hotel; लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके के एक पॉश इलाके में सोमवार (5 सितम्बर) तड़के एक होटल में आग लग गई. होटल में कई गेस्ट मौजूद थे. कर्मचारियों को आनन-फानन में मेहमानों को बाहर निकालना पड़ा. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

अधिकारियों ने कहा कि जोपलिंग रोड में होटल के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और आग बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि होटल से बाहर निकालने के दौरान घायल हुए मेहमानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Cyrus Mistry कैसे बने भारत के दिग्गज बिजनेसमैन, सफलता की कहानी सुन चौंक जाएंगे आप

संभागीय पुलिस आयुक्त अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, “बचाव अभियान जारी है और सब कुछ नियंत्रण में आने के बाद आगे की जानकारी साझा करेंगे.”

बचाव अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि आग से कितने लोग प्रभावित हुए. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दमकलकर्मियों ने लोगों को बचाने के लिए खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ दिए क्योंकि कमरों में धुंआ भर गया था. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है.

यह भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री के निधन पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि होटल के पास कोई अन्य वैकल्पिक निकास मार्ग नहीं है और मेहमान अपने कमरों के अंदर फंस गए थे. बाद में होटल के कर्मचारियों ने उन्हें खिड़कियों के जरिए इमारत से बाहर निकाला. बचाव अभियान के दौरान दमकलकर्मियों ने धुएं को कम करने के लिए कुछ खिड़कियों के शीशे भी तोड़े. 

पुलिस के मुताबिक, होटल के एक कर्मचारी ने सुबह करीब 7.20 बजे इमारत की दूसरी मंजिल पर धुआं देखा. उसने तुरंत अन्य कर्मचारियों को सतर्क किया और वे इमारत की दूसरी मंजिल पर पहुंचे. 

यह भी पढ़ें: आटा का भाव 40 रुपये ‘लीटर’ बता कर ट्रोल हुए राहुल गांधी, VIDEO वायरल

हालांकि तब तक आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल तक फैल चुकी थी. होटल के कर्मचारियों ने तुरंत मेहमानों को सतर्क किया और उन्हें तुरंत इमारत से बाहर निकलने के लिए कहा गया. साथ ही पुलिस को भी आग लगने की सूचना दी गई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved