Home > वरुण गांधी बोले- सांसदों की पेंशन बंद करने से शुरू हो मुफ्तखोरी खत्म करने की चर्चा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

वरुण गांधी बोले- सांसदों की पेंशन बंद करने से शुरू हो मुफ्तखोरी खत्म करने की चर्चा

वरुण गांधी ने कहा, आम जनता को मिलने वाले मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल उठाने से पहले क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन और अन्य सभी सुविधाओं को खत्म करने से हो.

Written by:Sandip
Published: August 03, 2022 03:59:44 New Delhi, Delhi, India

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi)ने बुधवार (3 अगस्त) को कहा कि आम जनता को मिलने वाले मुफ्त की सुविधाओं पर सवाल उठाने से पहले क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन और अन्य सभी सुविधाओं को खत्म करने से हो.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर शुल्क बढ़ाया, ईंधन निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की

भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा ‘‘मुफ्तखोरी की संस्कृति’’ समाप्त किए जाने के बारे में राज्यसभा में चर्चा की मांग किए जाने संबंधी नोटिस का उल्लेख करते हुए वरुण ने एक ट्वीट में कहा कि जनता को मिलने वाली राहत पर ऊंगली उठाने से पहले ‘‘हमें अपने गिरेबां’’ में जरूर झांक लेना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने मानी PM की बात, बदली डीपी, लगाई नेहरू की तिरंगे वाली फोटो

उन्होंने कहा, ‘‘क्यों न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?’’

एक ट्वीट में वरुण गांधी ने पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों द्वारा सिलेंडर दोबारा न भरवाने का मुद्दा उठाया और कहा कि पिछले पांच सालों में 4.13 करोड़ लोग सिलेंडर को दुबारा भरवाने का खर्च एक बार भी नहीं उठा सके, जबकि 7.67 करोड़ ने इसे केवल एक बार भरवाया.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को रौंदा, दर्ज की शानदार जीत

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के ‘उज्जवला के चूल्हे’ बुझ रहे हैं. स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?’’

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने एक अगस्त को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया था कि पिछले पांच सालों में पीएमयूवाई के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया जबकि 7.67 करोड़ लाभार्थियों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved