Home > UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Agra, Uttar Pradesh, India

UP Election 2022: फतेहाबाद विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा

2017 विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी जितेन्द्र वर्मा को एक बड़ी जीत हाथ लगी थी. उन्हें कुल 101960 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर रहे सपा के राजेंद्र सिंह को 67596 वोट मिले थे. बीजेपी ने करीब 33 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

Written by:Madhav
Published: June 30, 2021 07:05:46 Agra, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश की राजनीति सभी दलों के लिए काफी अहम
होती है. साल 2022 में यूपी विधानसभा के चुनाव होगे. जिसके लिए सभी दल तैयारियों
में जुट गए हैं. पार्टियों में सीट के बंटवारे को लेकर बहस छिड़ गई है. चुनावों के
लिए नेता लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. देखने वाली बात यह होगी की यूपी की
18वीं विधानसभा कौन सी पार्टी को जीत के लड्डू बांटने का मौका देगी. वहीं किस
पार्टी के हाथ लगेगी मायूसी. अब यूपी के आगरा जिले की 93 नंबर की फतेहाबाद विधानसभा सीट की बात
करते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: क्या बाह विधानसभा में एक बार फिर मिलेगी बीजेपी को जीत

फतेहाबाद सीट पर बीते चुनावों के नतीज

साल 2012 के विधानसभा के चुनावों में फतेहाबाद
सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना नीला झंडा लहराया था. इस सीट से बीएसपी के प्रत्याशी छोटेलाल
वर्मा को 73098 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के राजेंद्र सिंह
को 72399 वोट मिले थे. दोनों प्रत्याशी में एक कड़ी टक्कर देखी गई थी. सिर्फ 699
वोटों से बीएसपी के छोटेलाल वर्मा को विजय प्राप्त हुई थी. वहीं यूपी की 16वीं
विधानसभा यानी 2017 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी जितेन्द्र वर्मा
को एक बड़ी जीत हाथ लगी थी. उन्हें कुल 101960 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे
स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा)के राजेंद्र सिंह को 67596 वोट मिले थे. करीब 33 हजार वोटों के अंतर से
बीजेपी ने इस सीट पर कमल खिलाया था.  

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: चरथावल विधानसभा की जनता किसे चुनेगी अपना विधायक

क्या कहते हैं इस सीट के जातीगत आंकड़े

साल 2017 के आंकड़ो के अनुसार इस सीट पर कुल 2 लाख 87 हजार 465 मतदाता हैं.
जिसमें से 1 लाख 60 हजार 340 मतदाता पुरुष हैं, तो 1 लाख 27 हजार 130 मतदाता
महिलाएं हैं. वहीं अगर जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा ठाकुरों के
70,000 मतदाता हैं फिर दूसरे नम्बर पर 40,000 ब्राह्मण मतदाता हैं. जिसके बाद
कुशवा और निषाद 35-35 हजार मतदाता है.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव 2022: जानें सहारनपुर देहात सीट का पूरा समीकरण

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved