Home > ट्विटर ने आखिरकार भारत में रहने वाले विनय प्रकाश को नियुक्त किया शिकायत अधिकारी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

ट्विटर ने आखिरकार भारत में रहने वाले विनय प्रकाश को नियुक्त किया शिकायत अधिकारी

विनय प्रकाश भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकारी होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट की दो टूक के बाद ट्विटर ने शिकायत अधिकारी नियुक्त कर दिया है.

Written by:Sandip
Published: July 11, 2021 06:16:17 New Delhi, Delhi, India

ट्विटर (Twitter) इंडिया ने आखिरकार भारत में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. ट्विटर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब विनय प्रकाश भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकारी होंगे. बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनावाई के दौरान ट्विटर को कहा था कि, अगर वह भात में नए IT नियमों को लागू नहीं करता है तो उसे किसी भी तरह का कानूनी संरक्षण नहीं दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा, कहीं पत्रकार की पिटाई तो कहीं पुलिस पर हमले

इससे पहले ट्विटर के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर जो भारत के रहने वाले हैं उनके इस्तीफा दिये जाने बाद नए शिकायत अधिकारी के रूप में जर्मी केसेल को बनाया गया था जो कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं.

बता दें, नये आईटी नियमों के अनुसार, भारतीय ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए एक शिकायत अधिकारी को नियुक्त करना है. इसमें यह भी कहा गया है कि, शिकायत अधिकारी भारत का रहनेवाला होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः UP Block Pramukh Chunav: बीजेपी के हाथ लगी बंपर जीत, सपा शतक से चूकी

दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मई को अधिवक्ता अमित आचार्य की याचिका पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को नोटिस जारी किया था. दरअसल, कुछ महीने पहले भारत सरकार नए आईटी नियम लेकर आई थी और साथ ही सभी सोशल मीडिया कंपनियों को उसे लागू करने को कहा था, लेकिन तमाम चेतावनियों के बाद ट्विटर ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

इसके बाद ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान ट्विटर के वकील ने कोर्ट को सूचित किया कि रेजीडेंस ग्रीवेंस ऑफिसर यानी आरजीओ नियुक्त करने में आठ हफ्ते का वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ेंः जब दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर से कहा, ‘तुम फिकर मत करो बहन केस मैं लडूंगा’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved