भारत की सबसे चहेती गायिका लता मंगेशकर और देश के सबसे कुशल अभिनेता दिलीप कुमार एक-दूसरे को भाई बहन जैसे थे. दिलीप साब अपनी मुंहबोली छोटी बहन लता को उतना ही प्यार करते थे जितना वो अपनी सगी बहनों को करते थे. आज वही लता अपने भाई दिलीप के जाने से दुखी हैं. उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा
की अब उनके बड़े भाई इस दुनिया में नहीं रहे. अपने बड़े भाई को याद करते हुए लता ने कई
पुरानी यादे और किस्से शेयर किए. दिलीप कुमार हर मुश्किल समय
मे लता के साथ खड़े रहते थे. ऐसा ही एक समय था जब लता कोर्ट कचरी के मामले मे फस गयी
थी और दिलीप कुमार ने उनकी मदद की थी.

यह भी पढ़ेंः आईने से पूछते थे धर्मेंद्र- क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?

लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा, शायद 1963-1964 की बात होगी. एक प्रोड्यूसर थे. उन्होंने हमारे ऊपर केस कर दिया था. इसमें मेरा, यूसुफ भाई और भी एक आदमी का नाम था. उन्होंने केस किया था कि ये हमसे ब्लैक मनी लेते हैं. यह जानकर यूसुफ भाई को बहुत खराब लगा. कहने लगे-यह आदमी मेरे लिए ऐसा बोल रहा है. उनके असिस्टेंट ने कहा कि हम लोग कोर्ट में जाएंगे और केस लड़ेंगे. तब दिलीप कुमार ने कहा, ‘तुम फिकर मत करो बहन केस मैं लडूंगा.’

यह भी पढ़ेंः क्या दिलीप कुमार ने अपनी संपत्ति मुस्लिम वक्फ बोर्ड को दान दे दी है? जानें इस दावे की सच्चाई

असिस्टेंट कहने लगा कि केस लड़ने वाला तो वकील होता है साहब, आप वहां क्या करेंगे? कहने लगे कि मैं वकील बनकर जाऊंगा और केस लड़ूंगा. उन्होंने असिस्टेंट से कहा कि कोर्ट से एक महीना का वक्त मांग लो. मैंने कहा कि यूसुफ भाई प्रोड्यूसर ने मेरे ऊपर भी केस किया है.”

यह भी पढ़ेंः दिलीप कुमार और राज कपूर ने शिद्दत से निभाई थी दोस्ती के बाद दुश्मनी

आगे लता मंगेशकर ने बताया, “मुझसे पूछने लगे कि तुम्हारे ऊपर कितने रुपए का केस किया है. मैंने बताया- मेरे ऊपर 600 रुपए का है. उन्होंने सबका नाम पूछा. मैंने बताया कि हम तीन लोग हैं. तब कहने लगे- मैं सबका केस लड़ूंगा. उन्होंने वकालत की सारी किताबें पढ़ी और समय आने पर कोर्ट में जाकर खड़े हो गए और हम लोग केस जीत गए और सामने वाला प्रोड्यूसर हार गया.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ गए थे दिलीप कुमार, छोड़ दिया था सायरा बानो का साथ

बता दें, दिग्गज दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लता ने ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए, मंगेशकर ने लिखा, “यूसुफ भाई आज आपनी छोटी बहन को छोड़ के चले गए. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया, ठीक नहीं हुआ, मैं बहुत दुखी हूं, निशब्द हूं, आप यादें देके चले गए. मेरा दिल टूट गया है.”

यह भी पढ़ेंः ‘हां मैं मधु से प्यार करता हूं’, जब भरे कोर्ट में दिलीप कुमार ने कबूला था मधुबाला के लिए प्यार