Home > अब भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े है ये विधायक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े है ये विधायक

एक ओर जहां शिवसेना के कई विधायक बागी होकर लगातार कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो रहे हैं. वहीं अभी कुछ विधायक हैं जो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं.

Written by:Muskan
Published: June 23, 2022 08:55:58 New Delhi, Delhi, India

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट की स्थिति अब भी बनी हुई है. सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन बागी नेता एकनाथ शिंदे का पलड़ा और भारी होता जा रहा हैं. एक ओर जहां शिवसेना (Shivsena) के कई विधायक बागी होकर लगातार कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खेमे में शामिल हो रहे हैं. वहीं अभी कुछ विधायक हैं जो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं. आइये जानते है वो कौन से विधायक हैं, जो अभी भी सीएम उद्धव ठाकरे का साथ दे रहे है.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सियासी संकट: नई सरकार कैसे बनेगी? 5 सवाल और उनके जवाब

1.आदित्य ठाकरे: आदित्य उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और मुंबई के वरली से विधायक है. ठाकरे ने कठिन समय में अपने पिता CM उद्धव का साथ नहीं छोड़ा है. कल देर रात मातोश्री पहुंचने के बाद शिवसेना समर्थकों के भीड़ के सामने आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray) ने विक्ट्री साइन दिखाया और उनका अभिवादन किया.

यह भी पढ़े: कैसे गिर सकती है महाराष्ट्र की MVA सरकार, यहां समझें पूरा गणित

2. सुनील प्रभू: मुंबई की दिनदोशी विधानसभा से शिवसेना विधायक सुनील प्रभू (Sunil Prabhu ) भी सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हैं.

3. रवींद्र वायकर: मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व सीट से तीन बार के शिवसेना विधायक रविन्द्र वायकर ( Ravindra Waikar ) ने भी बागी ना होकर सीएम उद्धव के साथ खड़े रहना चुना है.

4. रमेश कोरगावकर: कोरगांवकर, मुंबई की भांडूप वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे भी उद्धव ठाकरे के खेमे में है.

5. संजय पोतनीस: मुंबई की कलिना विधानसभा से शिवसेना के विधायक संजय पोतनीस ( Sanjay Potnis )ने भी सीएम उद्धव ठाकरे का हाथ थामे रखा है.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सियासी संकट: एकनाथ शिंदे के पास कितने विधायकों का समर्थन है?

इन विधायकों के अलावा चिमनराव पाटिल ,राहुल पाटिल,संतोष बांगर, वैभव नाइक, सुनील राउत , दिलीप लांडे, प्रकाश फटेरपेकर, अजय चौधरी, कैलास पाटिल , राजन साल्वी और उदय सामंत के नाम भी उद्धव ठाकरे खेमे में शामिल होना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े: कौन हैं एकनाथ शिंदे?

उद्धव ठाकरे की बागी विधायकों से महाराष्ट्र आकर बात करने की अपील के बाद भी पार्टी के 7 और विधायक बागी हो गए हैं और गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के पास पहुंच गए हैं. शिंदे दावा कर रहे है कि उनके पास कुछ निर्दलीय विधायकों समेत 46 विधायकों का समर्थन है. इसके अलावा पार्टी के 17 सांसद भी उनके साथ आ सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved