Home > इस राज्य की सरकार लड़कियों को फ्री में देगी स्कूटी, जानिए योजना की डिटेल्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस राज्य की सरकार लड़कियों को फ्री में देगी स्कूटी, जानिए योजना की डिटेल्स

देश में एक राज्य की सरकार ऐसी है जो लड़कियों के लिए फ्री स्कूटी योजना लेकर आने वाली है. जानिए इस योजना से जुड़ी सभी बातें.

Written by:Vishal
Published: June 10, 2022 07:25:01 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में लड़कियों ने हर क्षेत्र में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है. एक वह जमाना था जब लड़कियों को ज्यादा पढ़ने लिखने की आजादी नहीं थी और उनसे घर के काम कराए जाते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है. आज के समय में लड़कियां न सिर्फ पढ़ाई करती है बल्कि नौकरियों में भी लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: हिंसक प्रदर्शन के बाद हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लागू

केंद्र और राज्य सरकारें भी लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार की एक रानी लक्ष्मीबाई योजना है, जिसका फायदा प्रदेश में रहने वाली लड़कियों को जल्द मिल सकता है. अपने इस लेख में हम आपको यूपी सरकार की उस योजना के बारे में बताएंगे.

रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी लड़कियों को फ्री में स्कूटी दी जाएगी. बता दें की उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के दौरान भाजपा ने घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया था.

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी. लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य से इस योजना को शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: RBI के फैसले से होम लोन से लेकर ओटो और पर्सनल लोन सब महंगा, कितनी होगी EMI

राजकीय महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी के अलावा प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की छात्राएं भी इस योजना का फायदा उठा सकेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ये योजना जल्द ही शुरू होगी.

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलते ही योग्य छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: परवेज मुशर्रफ कहां हैं और क्या कर रहे हैं? पहले फांसी की सजा फिर फरार घोषित

जानिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

योग्य छात्राओं के पास ये दस्तावेज जरूर होने चाहिए- एजुकेशन सर्टिफिकेट्स, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड. इसके अलावा परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

दिशा-निर्देश के बारे में जानिए

1. छात्रा यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ रही हो.

2. उसके 10वीं/12वीं में 75 प्रतिशत अंक आए हो.

3. आधार के साथ बैंक खाता लिंक होना जरूरी है.

4. योजना के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन रूप से मान्य होंगे.

5. सिर्फ छात्राएं ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगी.

6. छात्रा द्वारा किसी दूसरी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद 130 से ऊपर लोगों की गिरफ्तारी, जानें डिटेल्स

जानिए चयन कैसे होगा

सभी मेधावी छात्राओं का डेटा मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपने बजट के अनुसार इस योजना पर काम करेगी. छात्राओं के चयन के लिए 12वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राओं के लिए उनके ग्रेजुएशन के अंकों को आधार बनाया जाएगा. इसके बाद जो छात्राएं सेलेक्ट होंगी उन्हें योजना के तहत फ्री में स्कूटी दी जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved