Home > कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttarakhand, India

कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. कल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: May 07, 2022 03:20:19 Uttarakhand, India

श्रद्धालु काफी समय से बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार अब वो पल आ ही गया है जिसका भक्तों को इंतजार था. कल यानी 8 मई 2022 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. बता दें कि सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम पर भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रोज पहुंच रहे 25000 श्रद्धालु

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चमोली की एसपी श्वेता चौबे ने कहा कि ‘कल बद्रीनाथ के कपाट खुल रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. पूरी यात्रा के लिए हमने लगभग 3 सीओ, 9 इंस्पेक्टर, 26 सब इंस्पेक्टर और पर्याप्त संख्या में PSE, SDRF, फायर यूनिट, LIU के यूनिट तैनात की गई है.’

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के ये चमत्कार नहीं जानते होंगे आप, जानें मंदिर की कहानी

उन्होंने आगे कहा कि ‘2 रूट जो गौचर से लेकर बद्रीनाथ धाम के लिए हैं, उसे हमने 5 सेक्टर में बांटा हैं. 6 सीजनल चौकियों को पूरी यात्रा के लिए संचालित किया गया है. टूरिस्ट जगहों पर टूरिस्ट पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि किसी भी पर्यटक को परेशानी का सामना न करना पड़े.’

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, देखें भक्ति में सराबोर कर देने वाला VIDEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का इंतजार शुक्रवार को ही खत्म हो गया था, जब कपाट सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. कपाट खुलने के साथ ही देश और विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं और भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved