Home > राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की अपील की
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की अपील की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार 19 जून को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है.

Written by:Akashdeep
Published: June 19, 2022 01:54:13 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार 19 जून को अपना जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. उन्होंने एक संदेश में कहा कि देश के युवा पीड़ा में हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. राहुल गांधी रविवार को 52 वर्ष के हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme: बिहार में 130 FIR दर्ज, 620 गिरफ्तार और कई ट्रेनें कैंसिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक ट्वीट में बताया कि राहुल गांधी ने कहा है कि देश में माहौल चिंताजनक है. राहुल गांधी ने सैन्य भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा, “युवा पीड़ा में हैं. हमें इस समय उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.”  

उन्होंने कहा, “मैं देश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं.”

राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सहयोगियों से अपील करते हुए कहा, “देश में मौजूदा हालात चिंताजनक हैं. करोड़ों युवा पीड़ित हैं. हमें युवाओं और उनके परिवारों के दर्द को साझा करना चाहिए और उनके साथ खड़ा होना चाहिए.”

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ के 4 साल के बाद ‘अनिश्चितता’ का डर क्यों

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में हिंसक प्रदर्शन के चलते अब तक 620 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. अब गृह मंत्रालय के बाद रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना पर सरकार ने किया स्पष्ट, इन बिंदुओं से समझें मूल उद्देश्य

बता दें, 19 जून, 1970 को राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. इनकी मां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं और इनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved