Home > लालू प्रसाद के समर्थन में उतरी प्रियंका, बोली- पूर्व CM पर राजनीती के चलते किया जा रहा है हमला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

लालू प्रसाद के समर्थन में उतरी प्रियंका, बोली- पूर्व CM पर राजनीती के चलते किया जा रहा है हमला

प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है.

Written by:Kaushik
Published: February 18, 2022 11:45:00 New Delhi, Delhi, India

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Parsad Yadav) को दोषी ठहराया गया है. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को उनका बचाव किया है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को राजनीति के कारण परेशान किया जा रहा है. जो उनके सामने झुकता नहीं है उसे हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है.

उन्होंने ट्ववीट कर कहा है कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास के दावे की हो जांच, अलगाववाद की चुकाई है भारी कीमत, CM चन्नी ने लिखा PM मोदी को पत्र

बता दें कि रांची स्थित सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने कहा लालू यादव की सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा. चारा घोटाले के 5वें मामले डोरंडा ट्रेजरी केस में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है. चारा घोटाले से जुड़ी सबसे बड़ी 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी के मामले में सीबीआई का बहुप्रतीक्षित फैसला 15 फरवरी को आया था.

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर किया जीत का दावा, मुलायम सिंह को लेकर कही ये बात

इस मामले में लालू यादव समेत 75 लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया था और 36 लोगों को 3-3 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.जानकारी के लिए बता दें कि 26 वर्ष तक चले इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अभियोजन की ओर से कुल 575 लोगों की गवाही कराई गई, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से 25 गवाह पेश किए गए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार केस में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है.अब उनके सिर पर एक बार फिर से जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की चुनाव में एंट्री, सरकार पर तंज- ‘इनका राष्ट्रवाद है खोखला और खतरनाक’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved