उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections)की प्रक्रिया जारी है. पहले दो चरण के चुनाव हो गए है. अब तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. राज्य में चुनावी माहौल के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा रहे है और चुनाव में जीत का दावा कर रहे है. यूपी के करहल में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) मैदान में उतरे है. बता दें कि मंगलवार रात को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ था.

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ…

अखिलेश यादव के साथ प्रचार करने के लिए मुलायम सिंह भी पहुंच गए. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने गुरुवार को ट्वीट कर दावा किया है कि करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल जीत और श्री अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं,आज श्री मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा,उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया, शायद मुलायम सिंह जी और चाचा श्री शिवपाल सिंह भी चाहते हैं साइकिल पंचर हो और अखिलेश यादव जी चुनाव हारें!

यह भी पढ़ें: Punjab Election: यूपी-बिहार के भइये पर फंसी कांग्रेस, चन्नी के बयान पर नीतीश ने जताया एतराज

बता दें कि कल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हर हमले को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी हार से घबराए हुए है. इसी वजह से वहां भाजपा उम्मीदवार पर गुंडों से हमला करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ, आपकी गुंडई तो जनता ने खत्म कर दी.आने वाली 10 मार्च को आपके गुंडों का क्या हाल होगा? उसका आपको अंदाजा नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. डिप्टी सीएम ने एटा जिले के अलीगंज पहुचकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा.

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की चुनाव में एंट्री, सरकार पर तंज- ‘इनका राष्ट्रवाद है खोखला और खतरनाक’