Home > National Herald case: ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी को भेजा समन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

National Herald case: ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी को भेजा समन

  • प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा समन. 
  • दोनों को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन किया गया है.
  • सोनिया गांधी को 8 जून को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

Written by:Akashdeep
Published: June 01, 2022 08:57:22 New Delhi, Delhi, India

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने अंतरिम कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में समन किया है. जहां 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 8 जून को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, वहीं राहुल गांधी को पहले पेश होने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी समन का पालन करेंगे. सिंघवी ने कहा, “राहुल गांधी अगर यहां होंगे तो जाएंगे, नहीं तो नई तारीख की मांग कर सकते हैं.” 

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, “1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की, आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईडी ने हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है.”

यह भी पढ़ें: अयोध्या के राममंदिर क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रोक, मथुरा में भी बैन

सुरजेवाला ने आगे कहा, “मुद्दों को भटकाने में माहिर मोदी सरकार ने कायराना साजिश की है. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी से समन भेजवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है. साफ है कि शासन के सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए देश को गुमराह कर रहा है.”

नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पब्लिश करता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास इसका मालिकाना हक है. 

यह भी पढ़ें: मुख्तार नकवी का टिकट कटा, अब BJP के पास संसद में कोई मुस्लिम नहीं होगा

जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ शेयर होल्डिंग पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और यंग इंडियन और एजेएल के प्रमोटरों की भूमिका को समझने के लिए ईडी की जांच का हिस्सा है. बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‘यंग इंडिया’ के प्रमोटर और शेयर होल्डर हैं. 

यह भी पढ़ें: कैसे होता है राज्य सभा चुनाव? यहां जानें सबकुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved