भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास जल्द ही लोकसभा या राज्यसभा (Rajya Sabha) में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं होगा. केंद्र के सत्ता में काबिज बीजेपी के अभी राज्यसभा में तीन मुस्लिम सांसद हैं. जबकि लोकसभा में एक भी नहीं. राज्यसभा के इन तीन सदस्यों का भी कार्यकाल जल्द ही ख़त्म हो रहा है. साथ ही बीजेपी ने राजयसभा चुनाव के लिए एक भी मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बनाया है. राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बीजेपी के पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं होगा.  

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2022: 15 राज्यों में कितने सीटों पर चुनाव, वोटिंग डेट, यहां जानें पूरी जानकारी

राज्यसभा में बीजेपी के तीन सांसद मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), सैयद जफर इस्लाम और एमजे अकबर जल्द ही अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इन तीनों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है. बीजेपी ने 10 जून को होने वाले उच्च सदन के चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और उनमें से कोई भी मुस्लिम नहीं है.

मुख्तार अब्बास नकवी अभी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं. राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. अगर इसके बाद छह महीने के भीतर वह सांसद नहीं बनते हैं तो उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.  

रामपुर लोकसभा सीट आजम खान के विधायक चुने जाने के बाद खाली हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान इस सीट से सांसद थे. लेकिन इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में वह विधायक चुन लिए गए. जिससे ये सीट खाली हो गई. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होंगे. 

सैयद जफर इस्लाम 4 जुलाई को और एमजे अकबर 29 जून को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: एक राज्य सभा सांसद को चुनने के लिए कितने विधायकों की जरूरत होती है?

यह भी पढ़ें: राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान, BJP की बहुमत हासिल करने पर नजर