Home > Milk Price Hike: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ सकते हैं दूध के दाम, जानें असल वजह
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Milk Price Hike: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ सकते हैं दूध के दाम, जानें असल वजह

कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ने वाली है. (फोटो साभार: Twitter@ANI)

कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ने वाली है. कीमत में वृद्धि एक अगस्त से लागू हो जाएगी. कीमत में वृद्धि का सीधा लाभ किसानों को दिया जाएगा.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 22, 2023 11:00:00 New Delhi

Milk Price Hike: अगस्त का महीना शुरू होते ही कर्नाटक में आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है. अगस्त से नंदिनी ब्रांड का दूध खरीदना अब महंगा होने वाला है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है. नई कीमतें 1 अगस्त, 2023 से लागू होंगे.

राज्य सरकार का यह निर्णय सीएम सिद्धारमैया, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना, कर्नाटक दुग्ध महासंघ, जिला दुग्ध सहकारी समितियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है. कीमत बढ़ाने के मामले में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने सरकार से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: Manipur में दरिंदगी पर सरकार, प्रशासन, माननीय और पुलिस से ये 5 सवाल क्यों न पूछें

KMF का ब्रांड है नंदिनी दूध (Milk Price Hike)

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) की तरह, जो अमूल ब्रांड के तहत दूध उत्पाद बेचता है, कर्नाटक में डेयरी सहकारी समितियों के लिए सबसे प्रमुख कंपनी कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (KMF) है. यह दक्षिण भारत में दूध की खरीद और बिक्री के मामले में सबसे ऊपर है. अमूल की तरह, केएमएफ किसानों से दूध इकट्ठा करता है और उसे बेचता है. केएमएफ के उत्पाद कर्नाटक में दूध और अन्य डेयरी उत्पादों नंदिनी के नाम से बेचे जाते हैं. इस कंपनी के 16 मिल्क यूनियन काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में असल विवाद क्या है, और इसकी वजह क्या है

देशभर में असर देखने को मिल सकता है

अब इसका असर पूरे देश में देखने को मिल सकता है. कर्नाटक के बाद दूसरे राज्यों की डेयरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ाने पर विचार कर सकती हैं. आपको बता दें कि इस साल फरवरी में अमूल और मदर डेयरी ने 3-3 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले अमूल ने कीमत बढ़ाई थी. जिसके बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. ऐसे में एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved