Home > ‘प्रवासी मजदूरों को टीका के साथ हाथ में देना चाहिए रुपया’, कोरोना की दूसरी लहर पर राहुल गांधी ने दिया सुझाव
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

‘प्रवासी मजदूरों को टीका के साथ हाथ में देना चाहिए रुपया’, कोरोना की दूसरी लहर पर राहुल गांधी ने दिया सुझाव

  • राहुल गांधी ने सरकार को अहंकारी बताते हुए तंज कसा है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि पलायन करने वाले मजदूरों को टीका और कुछ रुपया दिया जाए.
  • राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है.

Written by:Sneha
Published: April 10, 2021 07:22:42 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने पर चिंता जताई है. पिछले साल जिस तरह से प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया था और उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था वैसी स्थिति दोबारा नहीं आए इसलिए राहुल गांधी ने उनकी मदद करने का सुझाव सरकार को दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है.

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी चेतावनी, रैलियों में कोविड गाइडलाइंस का पालन है जरूरी

राहुल गांधी कहना चाहते हैं कि अगर मजदूर फिर से पलायन करें तो उन्हें टीका लगाया जाए और उनके हाथ में कुछ रुपये भी दिए जाने चाहिए जिससे उन्हें लगे कि सरकार को असल में उनकी फिक्र है. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए यह भी कहा है कि अंहकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है.

बता दें, देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख, 45 हजार से ज्यादा नये केस सामने आए हैं. इसके बाद राज्य सरकारों ने जरूरी निर्देश देते हुए कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ बैठक करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की समीक्षा ली है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS अस्पातल में 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 6 मेडिकल छात्र भी पाए गए पॉजिटिव

यह भी पढ़ें- West Bengal Election 2021: चौथे दौर की वोटिंग शुरू, 5 जिलों की 44 सीटों पर हो रहे मतदान

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : बैंगलोर का जीत से आगाज, रोमांचक मैच में मंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved