Home > मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: डिंपल यादव के खिलाफ BJP ने किसे बनाया है प्रत्याशी?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Mainpuri, Uttar Pradesh, India

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: डिंपल यादव के खिलाफ BJP ने किसे बनाया है प्रत्याशी?

  • बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. 
  • शाक्य कभी शिवपाल यादव के करीबी थे, लेकिन साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुए थे.
  • मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा है.

Written by:Akashdeep
Published: November 15, 2022 06:22:12 Mainpuri, Uttar Pradesh, India

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (15 नवंबर) को समाजवादी पार्टी (SP) की डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha bypoll) के लिए पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: Dimple Yadav Net Worth: 2 मकान और 4 बीघा जमीन समेत कितनी है डिंपल यादव की प्रॉपर्टी? यहां जानें

शाक्य कभी शिवपाल यादव के करीबी सहयोगी थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. वह पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में थे और बाद में शिवपाल यादव के साथ चले गए.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा है. मैनपुरी लंबे समय से यादव परिवार का गढ़ रहा है. हालांकि, बीजेपी ने हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर सपा की बादशाहत खत्म की है. बीजेपी मैनपुरी में भी ऐसा ही करने की उम्मीद कर रही है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: AAP के CM कैंडिडेट की सीट से सस्पेंस खत्म, यहां से लड़ेंगे चुनाव

शिवपाल यादव के अपने भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मतभेद चलते यादव परिवार कमजोर पड़ा है. बीजेपी इसी का फायदा उठाते हुए मैनपुरी में चुनाव जीतना चाहेगी. 

बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों और बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की एक-एक सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव में टिकट ना मिलने पर AAP नेता ने दी सुसाइड की धमकी, VIDEO में देखें पूरा मामला

खतौली और रामपुर से क्रमशः राजकुमारी सैनी और आकाश सक्सेना, बिहार के कुरहानी से केदार प्रसाद गुप्ता, राजस्थान के सरदारशहर से अशोक कुमार पिंचा और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को मैदान में उतारा है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है? जानें

डिंपल कर चुकी हैं नामांकन

समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार डिंपल यादव ने पर्चा भरने के दौरान 14 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. 2019 के बाद से उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है. 2019 में उन्होंने कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. तब उनकी संपत्ति 13 करोड़ रुपये से अधिक थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved