Home > केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, धर्मांतरण कार्यक्रम के बाद से मचा हुआ था बवाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, धर्मांतरण कार्यक्रम के बाद से मचा हुआ था बवाल

केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दिया. राजेंद्र पाल गौतम को एक धर्मांतरण कार्यक्रम में देखे गया था जिसके बाद से बवाल मचा हुआ था.

Written by:Vishal
Published: October 09, 2022 12:14:32 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने रविवार, 9 अक्टूबर 2022 को अपने पद से इस्तीफा दिया. आपको मालूम हो कि बीते दिनों उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया था जहां लोगों ने कई हिंदू देवताओं के बहिष्कार करने की शपथ ली थी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आप सरकार (AAP Government) पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें: मुसलमानों की जनसंख्या घट रही है, मुसलमान ही सबसे ज्यादा कॉन्डम इस्तेमाल करते हैं: ओवैसी

केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने इस्तीफे के साथ एक चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मनुवादी मानसिकता के लोग मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं. मैं अपने समाज के हक की लड़ाई आगे भी लड़ता रहूंगा. मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी पर कोई आंच आए.

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav health news: मुलायम सिंह की तबीयत का ताजा अपडेट आया

उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि ‘मैं राजेंद्र पाल गौतम एक सच्चा देशभक्त एवं मन व हृदय से अंबेडकरवादी हूं. पिछले कुछ वर्षों से मैं लगातार देख रहा हूं कि मेरे समाज की बहन-बेटियों की इज्जत लूट कर उनका कत्ल किया जा रहा है. कहीं मूंछ रखने पर हत्याएं हो रही हैं. कहीं मंदिर में प्रवेश करने पर एवं मूर्ति छूने पर अपमान के साथ पीट-पीटकर हत्या की जा रही है. यहां तक कि पानी का घड़ा छू लेने पर बच्चों तक की दर्दनाक हत्या की जा रही हैं. घोड़ी पर बारात तक निकालने पर घृणास्पद हमला कर जान तक ली जा रही है. ऐसी जातिगत भेदभाव की घटनाओं से मेरा हृदय हर दिन छलनी होता है. उन्होंने आगे भी बहुत बातें कहीं आप नीचे दिए गए ट्वीट से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थे भंवर लाल शर्मा? 7 बार विधायकी संभालने वाले कांग्रेस नेता का निधन

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, 5 अक्टूबर 2022 को राजेंद्र पाल गौतम ने खुद ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने कहा था कि 10 हजार से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और भारत को जातिवाद व छुआछूत से मुक्त कराने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved