Mulayam Singh Yadav health news; गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने रविवार को बताया कि समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत गंभीर बनी हुई है और वो इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में जीवन रक्षक दवाओं पर है.
अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, “मुलायम सिंह यादव जी की हालत आज काफी गंभीर है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम कर रही है.
यह भी पढ़ें: मुसलमानों की जनसंख्या घट रही है, मुसलमान ही सबसे ज्यादा कॉन्डम इस्तेमाल करते हैं: ओवैसी
82 वर्षीय यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें 2 अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को जुलाई में भी यहां भर्ती कराया गया था.
डॉक्टरों की टीम लगातार मुलायम सिंह यादव की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. मुलायम सिंह की हालत रविवार को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. मुलायम का इलाज मेदांता में ही चलता है, जिसकी वजह से उनका रुटीन चेकअप भी यहीं होता है.
यह भी पढ़ें: कौन थे भंवर लाल शर्मा? 7 बार विधायकी संभालने वाले कांग्रेस नेता का निधन
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार ने भी अखिलेश यादव से मुलायम सिंह की तबीयत की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह से 20 साल छोटी साधना ने ऐसे जीता था उनका दिल, जानें पूरी कहानी
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर मैंने उनके पुत्र अखिलेश यादव जी से फोन पर बात करके उनका कुशल क्षेम जाना है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो.’
जानकारी के मुताबकि, मुलायम सिंह को यूरिन इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत, और रक्तचाप की शिकायत के बाद आईसीयू में एडमिट किया गया है.