Home > Independence Day 2022: किस समय होगा ध्वजारोहण?देखें PM Modi का पूरा शेड्यूल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Independence Day 2022: किस समय होगा ध्वजारोहण?देखें PM Modi का पूरा शेड्यूल

भारत इस बार अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी देशवासियों में खुशी की लहर है. 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. चलिए आपको उनका पूरा शेड्यूल बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 14, 2022 05:43:11 New Delhi, Delhi, India

भारत (India) इस बार अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. जैसा कि आपको भी मालूम है कि 15 अगस्त 1947 को भारतीयों को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. आजादी के 75 साल होने पर भारत सरकार ‘अमृत महोत्सव’ मना रही है. इसके अलावा भारत सरकार ने 13 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया है. इस अभियान का मकसद देशभर के लोगों को अपने-अपने घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. चलिए आपको स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल बताते हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर क्या-क्या कहा? 5 पॉइंट में समझे

15 अगस्त 2022 को ध्वजारोहण का समय

गृह मंत्रालय के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण का समय घोषित कर दिया गया है. सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले ध्वजारोहण समारोह होगा. आप इस समारोह को नेशनल टेलीविजन चैनलों और प्रेस सूचना ब्यूरो के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनलों और टेलीविजन चैनलों पर अपडेट देख सकते हैं.

सुबह 7:06 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे

सुबह 7:14 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे

सुबह 7:18 बजे- लाहोरी गेट पर आरएम, आरआरएम और डिफेंस सिक्योरिटी प्रधानमंत्री मोदी को लेने जाएंगे

7:20 बजे- लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा

7:30 बजे- पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण करेंगे

बता दें कि संबंधित राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों, अनुमंडलों, प्रखंडों, ग्राम पंचायतों और गांवों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म सुबह 9 बजे के बाद शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: Independence Day Spl: स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये 5 बातें हर भारतीयों को पता होनी चाहिए

स्वतंत्रता दिवस 2022: क्रमवार कार्यक्रम

1. सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

2. राष्ट्रगान बजने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. पहली बार 21 तोपों की औपचारिक सलामी में घरेलू होवित्जर तोप, ATAGS का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि ये गन पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.

3. भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टरों से फूल बरसाएगी.

4. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा.

5. समारोह के आखिर में आसमान में तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: 26 जनवरी और 15 अगस्त के झंडारोहण में क्या अंतर है? जानिए

6. इसके बाद अगला कार्यक्रम ‘एट होम’ रिसेप्शन राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा.

7. एनसीसी स्पेशल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 14 विभिन्न देशों के 26 अधिकारी/सुपरवाइजर्स और 127 कैडेट/युवा लाल किले में पहली बार प्रवेश करेंगे.

8. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रेहड़ी-पटरी वालों, मुद्रा योजना के कर्जदारों, मुर्दाघर कार्यकर्ताओं को विशेष आमंत्रण दिया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved