आज हमारा देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. देश में हर तरह तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमृत महोत्सव के दौरान Har Ghar Tiranga अभियान चलाने की अपील की है. इसमें देश के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं और इस तरह से इस दिन को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. 15 अगस्त, 1947 को भारत देश ब्रिटिश रूल से आजाद हुआ था और इसमें शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है. इस मौके पर हम आपको 5 ऐसी बातें बताएंगे तो हर किसी को पता होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 14 August: क्या है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस ? इसे मनाने की असल वजह जानें

स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी 5 रोचक बातें

1. 15 अगस्त1947 के दिन हमारे देश को आजादी मिली थी तब महात्मा गांधी जश्न में शामिल नहीं हुए थे. क्योंकि वह दिल्ली से दूर बंगाल के नोआखली में थे जहां हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए वह अनशन पर बैठे थे.

2. 14 अगस्त की मध्यरात्रि को जवाहर लाल नेहरू ने अपना ऐतिहासिक भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टनी’ दिया और इस भाषण को पूरी दुनिया ने सुना था. मगर महात्मा गांधी ने इसे नहीं सुना क्योंकि वह उस दिन जल्दी सो गए थे.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स, दिखेंगे परफेक्ट

3. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं लेकिन 15 अगस्त, 1947 को ऐसा नहीं हुआ था. लोकसभा सचिवालय के एक शोध पत्र के मुताबिक नेहरू ने 16 अगस्त,1947 को लाल किले पर झंडा फहराया था.

4. 15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा निर्धारण नहीं हुई थी. इसका फैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुई जो भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर निर्धारित थी.

यह भी पढ़ें: Independence Day Speech 2022: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दें लाजवाब भाषण, जानें कैसे?

5. 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ था लेकिन उसका कोई राष्ट्रगान नहीं था. हालांकि रविंद्रनाथ टैगोर ने ‘जन-गन-मन’ साल 1911 में ही लिख लिख लिया था लेकिन इसे राष्ट्रगान साल 1950 को बनाया गया था. इसी तारीख को दक्षिण कोरिया, बहरीन और कांगो देश का भी स्वतंत्रता दिवस होता है.हालांकि इनकी आजादी 1945, 1971 और 1960 को हुई थी.