Home > Heeraben Modi Age and Networth: हीराबेन मोदी की संपत्ति, उम्र और जानें उनके पति का नाम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Heeraben Modi Age and Networth: हीराबेन मोदी की संपत्ति, उम्र और जानें उनके पति का नाम

हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था. वह 100 साल की उम्र को पार कर गई थीं.

Written by:Sandip
Published: December 30, 2022 02:56:19 New Delhi, Delhi, India

Narendra Modi Mother’s Age: हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 (Heeraben Modi Date of Birth) को हुआ था. उनका जन्म गुजरात के मेहसाणा में हुआ था. आपको बता दें, उनकी शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी (Heeraben Modi Husband) से हुई थी.हीराबेन मोदी के पीएम नरेंद्र मोदी को मिलाकर कुल छह बच्चे हैं. 17 सितंबर 1950 को मेहसाणा जिले के वडनगर में जन्में नरेंद्र मोदी उनके तीसरे बच्चे हैं. नरेंद्र मोदी पांच भाई और एक बहन हैं.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का निधन हो गया है. हीराबेन मोदी को 27 दिसंबर 2022 की रात को अचानक तबीयत बिगड़ने की बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान कहा गया था कि, उनकी हालत स्थिर है लेकिन 30 दिसंबर 2022 को उनका निधन हो गया. आपको बता दें,हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल थी.

यह भी पढ़ेंः कौन थीं हीराबेन मोदी?

हीराबेन की संपत्ति (Heeraben Modi Networth) कितनी थी इसका डेटा जारी नहीं किया गया है.आपको बता दें, बेटे के प्रधानमंत्री होने के बाद भी हीराबेन मोदी अहमदाबाद में ही रहती थी.वह एक सादा जीवन व्यतीत करती थीं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं अब्बास? पीएम मोदी के बचपन के दोस्त

हीराबेन के बारे में खुद नरेंद्र मोदी ने बताया था कि, वह पूरा दिन घर को संवारती रहती थी. घर मिट्टी का था और घर में गोबर के कंडे जलने पर धुआंं होता था. घर में खिड़की न होने पर वो धुआं भर जाता था. इससे दीवारें काली पड़ जाती थी. कुछ हफ्तों के अंतराल पर मां दीवारों की पुताई करती थीं. इस तरह दीवारों में नयापन आ जाता था. वो मिट्टी की सुंदर कटोरियां बनाती थीं. उससे घरों को सजाती थीं. पुरानी चीजों को वापस इस्तेमाल करने लायक बनाने में भारतीय आगे रहे हैं. मेरी मां उसमें चैंपियन रहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved