Home > Eid 2022 Wishes in Hindi: अपनों को दें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, भेजें संदेश
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Eid 2022 Wishes in Hindi: अपनों को दें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, भेजें संदेश

  • इस्लाम में ईद-उल-फितर को सबसे बड़ा त्योहार बताया गया है.
  • 3 मई को देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा.
  • ऐसे में आप अपनों को संदेश भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं.

Written by:Sneha
Published: May 02, 2022 02:07:39 New Delhi, Delhi, India

भारत में ईद का चांद नजर आ गया है और अब 3 मई को देशभर में ईद मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहारों में ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2022) है. रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. मगर इस ईद की धूम (Eid Mubarak) लोगों में खास देखने को मिलेगी क्योंकि 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों को पाबंदियों में ईद मनाना पड़ रहा था.

मगर अमन और चैन की दुआ मांगने वालों के हिस्से ये दिन आ गया और इस बार की ईद की रौनक कुछ अलग ही देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हिंदी में ईद (Eid 2022 Wishes in Hindi) देना चाहें तो दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Eid पर करनी है शॉपिंग, तो दिल्ली के कौन से सस्ते बाजार हैं बेस्ट ऑप्शन

सभी को कहें Eid Mubarak

1. समंदर को उसका किनारा मुबारक, चांद को सितारा मुबारक़

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक़

आपको और आपके परिवार को…ईद का त्‍योहार मुबारक!

2. कोई इतना चाहे हमें तो बताना, कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा, कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

Happy Eid 2022

3. रमजान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं;

हाथ मिलाने से क्या होगा, सीधा गले से लगा लूं.

ईद मुबारक 2022

4. आपका हर दिन ईद मुबारत की तरह हो,

ऐसा कोई दिन ना आए जिस दिन तू हो दुखी..

जो भी हो तेरी उम्मीद वो पूरी हो जाए..

ईद का त्योहार आपके लिए खुशियां लेकर आए

Eid Mubarak 2022

यह भी पढ़ें: इस्लाम धर्म का खास त्योहार ईद-उल-अजहा, क्यों कहते हैं इसे कुर्बानी का दिन?

5. यूं तो इबादत बहुत की तुमने, रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने

चलो अब वक्त आया इबादत का सिला पाने का..

चांद निकल आया ये वक्त है ईद मनाने का..

आप सभी को ईद मुबारक

6. ईद के साथ ही वक्त खत्म हो अमीरी-गरीबी का फासला

हर इंसान एक दूसे को गले लगाकर बोले ईद मुबारक

7. ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो

ईद मुबारक…

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in May 2022: मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved